Home बिजनेस Offline Transaction Process: बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे कहीं...

Offline Transaction Process: बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे कहीं भी, अब परेशान होन की कोई जरूरत नहीं

Offline Transaction Process: अगर आपको कहीं पेमेंट करनी है पर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप क्या करेंगे, इसके लिए आपको परेशान होन की जरूरत नहीं है

Offline Transaction Process
Offline Transaction Process

Offline Transaction Process: इंटरनेट भले ही आज की पहली जरूरत बन गई है, लेकिन कुछ कामों के लिए कुछ तरीके ऐसे आ गए हैं, जो बिना इंटरनेट के भी संभव है। अगर आपको किसी को पेमेंट करनी है लेकिन आपका इंटरनेट आपको परेशान कर रहा है तो इसके लिए टेंशन मत लीजिए।

हम आपको जो तरीका बताएंगे उससे आपका काम हो जाएगा। ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन रहने की भी जरूरत नहीं है। आप बिना इंटरनेट के पैसें भेज सकते हैं।

Offline Transaction Process: ऑफलाइन पेमेंट ऐसे करें

Offline Transaction Process: *99# करें डायल

इसके लिए बस आपको *99# नंबर डायल करना होगा, इसके बाद बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। *99# एक USSD मोबाइल बैंकिंग सिस्टम है, ये नंबर आपको ऑफलाइन पेमेंट करने का मौका देता है।

Offline Transaction Process: बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर

इसके साथ ही *99# लिखकर डायल करें लेकिन ये प्रोसेस आप उसी नंबर से करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो

Offline Transaction Process: लैंग्वेज सलेक्ट करें

इसके बाद लैंग्वेज सलेक्ट करने के लिए 1 नंबर डायल करें, यहां पर उस यूपीआई आईडी की डिटेल्स भरें जिसपर पैसे सेंड करना चाहते हैं, ये जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।

Offline Transaction Process: इतने पैसे भेज सकते हैं?

यूपीआई पिन डालें और कंटीन्यू करें, पिन वेरिफाई होने के बाद पेमेंट कर करें, ध्यान रखें कि आप ऑफलाइन केवल 5000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकते हैं, इससे ज्यादा आप नहीं कर सकते हैं।

Offline Transaction Process: UPI पिन

इसमें आपको 13 भाषाओं का ऑप्शन मिलता है इससे आप पेमेंट तो कर ही सकते हैं इसके साथ अपना UPI पिन भी चेंज कर सकते हैं। वैसे भी सेफ्टी को ध्यान रखते हुए आप टाइमली यूपीआई पिन को भेज सकते हैं, इसके साथ ही ये सब काम को आसानी से कर सकते हैं।

Offline Transaction Process: इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

इन आसान स्टेेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद आप कहीं से भी ऑफलाइन पेमेंट भेज सकते है और आपका पेमेंट करने से जरूरी कोई भी ट्रांसेक्शन पर फर्क नहीं पडे़गा। आप जिसको भी चाहे पेमेंट कर सकते हैं वो भी बिना इंटरनेट के, ऑफलाइन आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

Also Read This:- http://iPhone 16 Series: पुराने आईफोन्स की खरीददारी पर डिस्काउंट का उठाएं पूरा फायदा, खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version