Home बिजनेस Post Office Senior Citizen Scheme: 8.2% ब्याज वाली इस स्कीमें में निवेश...

Post Office Senior Citizen Scheme: 8.2% ब्याज वाली इस स्कीमें में निवेश करके होगा बुढ़ापा सिक्योर, जानें

Post Office Senior Citizen Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन स्कीम में सीनियर सिटीजन को पूरे 8.2% ब्याज दिया जाता है।

Post Office Senior Citizen Scheme: साल 2024 में फाइनेंशियल प्लानिंग कर रहें हैं तो आपको निवेश का बेटर प्लान बताएंगे। प्लान ऐसा कि उसका रिर्टन भी अच्छा और निवेश पर गारंटीड और सुरक्षित ब्याज भी मिलेगा। लोगों की ज्यादातर पसंदों में सरकारी स्कीमें होती है, इनमें पैसा लगाकर उनको मानसिक संतुष्टि भी मिलती है की लगाया पैसा डूबेगा नहीं कुछ देकर ही जाएगा।

सरकार ने कई स्मॉल और लॉग टर्म सेविंग स्कीम्स लॉन्च की हुई है। गारंटीड और सुरक्षित रिटर्न की वजह से ही लोग इन स्कीमों में लाभ उठाना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम हैा, जो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बुजुर्गों को शानदार रिर्टन भी देती है

Post Office Scheme: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का नाम

सबसे पहले बता दें कि आपको इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है और इसमें वरिष्ठ नागरिक को पूरे 8.2% का सालाना ब्याज दिया जाता है। बड़ी बात ये है कि इसमें टैक्स पर भी छूट दी गई है। 60 साल से अधिक उम्र के लोग इस स्कीम के लिए योग्य है।

Post Office Scheme: SCSS स्कीम के फायदे

भारत सरकार की इस स्कीम का फायदा 60 साल से अधिक उम्र के लोग उठा सकते हैं। इस स्कीम में एकमुश्त जमा रकम 5 लाख रुपए की जाती है और इस स्कीम की जमा अवधि 5 साल के लिए होती है, इसकी ब्याज दर की बात करें तो ये ब्याज दर 8.2% है और पांच साल बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट पूरा 7,05,000 रुपए मिलेगा। इस तरह ब्याज से टोटल कमाई 2,05,000 रुपए की होगी।

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट

इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत इस स्‍कीम में निवेश पर हर साल 1.5 लाख रुपए तक के टैक्स छूट दी जा रही है और ब्याज हर अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन ही खाते में आ जाता है। स्‍कीम के अन्तर्गत ब्‍याज का भुगतान हर 3 महीने में किया जाता है।

Also Read:- New Business In New Year 2024: लग जाएगी लॉटरी, नए साल में किया अगर ये बिजनेस शुरू, एक दिन में कमा लेंगे लाखों रूपया, जाने आइडिया

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version