
Saving Scheme For Girl Child: आज का छोटा निवेश आपके लिए ही नहीं कल आपके बच्चे के भविष्य को बेहतर बना देगा। अगर आपके घर में भी बिटिया है और आप भी एक जिम्मेदार व्यक्ति है और आपको भी टेंशन है कि आप बिटिया के आज और कल के लिए कहां और कितना निवेश करें जो उसकी पढ़ाई से लेकर शादी की चिंता ना रहे।
ऐसा नहीं है कि बेटियों के भविष्य के लिए हमारी सरकार सजग नहीं है, सरकार द्वारा भी कई स्कीमें चल रही है, जो कम निवेश पर बेहतर रिर्टन देती है, ऐसी ही एक सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 5000 की बचत करके अपनी बिटिया के लिए इकट्ठा करिए पूरे 38.3 लाख रूपये जोड़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं…
Saving Scheme For Girl Child: Mutual Fund SIP में करें निवेश
हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वो Mutual Fund SIP है। इस स्कीम में आप सिर्फ छोटा निवेश करके, अपने बच्चों के भविष्य को बना सकते हैं। अगर आपके घर में हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है तो ऐसे में ये स्कीम आपके लिए काफी बेहतर है और इस स्कीम का नाम Mutual Fund SIP है। इस स्कीम में आप
हर महीने पांच हजार रुपये का निवेश करें आपको बता दें कि ये निवेश पूरे 18 सालों के लिए करना है इसके बाद आपका ये निवेश मेच्योर हो जाता है।
Mutual Fund SIP में इतना मिलेगा रिर्टन
आपको बता दें कि अगरा आप इस स्कीम में निवेश शुरू करते हैं तो आपको अपने निवेश पर हर साल 12% का Estimated रिटर्न मिलता रहेगा और ऐसे में आपके निवेश किए गए पैसो पर 18 सालों के बाद आपके पास कुल 38.3 लाख रुपये बन जाएंगे और इन पैसों का इस्तेमाल आप अपनी बिटिया की शादी या पढ़ाई लिखाई में कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे