Home बिजनेस SBI Scheme: होंगे मालामाल! एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर...

SBI Scheme: होंगे मालामाल! एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर मिलेगा डबल फायदा, टर्म और कंडिशन जानें यहां

SBI Scheme: एसबीआई बैंक की इस खास स्कीम में आप डबल फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से

SBI Scheme:
SBI Scheme:

SBI Scheme: एसबीआई निवेश करने के लिए ग्राहकों के लिए कई ऑफर लेकर आता है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम चला रहा है। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके अच्छा कमा सकते हैं।

बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई फायदेमंद स्कीम चला रहा है। एसबीआई की एक स्कीम सर्वोत्तम एफडी (SBI Sarvottam FD) भी है। इस एफडी स्कीम में एस बी आई बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है और ये ब्याज बाकी निवेश ऑप्शन जैसे पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme), पीपीएफ (PPF) और एनएससी (NSC) और के कम्पेरेजन में ज्यादा है।

SBI Scheme: सिर्फ 1 या 2 साल की है अवधि

इसके अलावा इस स्कीम में की सबसे बड़ी खासयित ये है कि इसकी अवधि सिर्फ 1 या 2 साल की है। बैंक इसके लिए 2 साल के एफडी पर आम जनता को 7.4 फीसदी का ब्याज तो वहीं सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है।

SBI Scheme: इतना मिलेगा ब्याज

1 साल के टेन्योर वाले एफडी पर बैंक आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसमें बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रही है। एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश करके अच्छा कमा सकते हैं। यह ब्याज बाकी निवेश ऑप्शन की तुलना में ज्यादा है और 1 या 2 साल के टेन्योर वाली स्कीम पर आम जनता को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% का ब्याज मिलेगा।

इतना कम से कम करना निवेश

एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेशक को करीब 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा। हालांकि इसमें आप 2 करोड़ तक का निवेश कर सकते हैं और यह स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हो चुका है।

फिक्स अवधि निवेश

सीनियर सिटीजन को यील्ड की सुविधा मिलेगी जिसमें 1 साल के डिपॉजिट पर 7.82 फीसदी का सालाना यील्ड दिया जाएगा। जबकि 2 साल के डिपॉजिट पर 8.14 फीसदी का यील्ड मिलता है। आपको बता दें कि साथ ही इसमें आप टेन्योर से पहले निकासी नहीं कर सकते हैं। ये एक फिक्स अवधि के लिए सिक्योर हो जाती है और दूसरी फिक्सड डिपोजिट की तुलना में बेहतर रिर्टन देती है।

ये भी पढ़े- http://Youtuber Popularity Tips: बनना है एल्विश यादव या कोई बड़ा यूट्यूबर जैसा, तो जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स, बढ़ेंगे सब्सक्राइबर ही सब्सक्राइबर

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version