
UPI Payment Through Biometrics/Face ID: आज के समय में छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी पेमेंट के लिए हम UPI पेमेंट का सहारा ले रहे हैं और ये एक बेहद आसान और सेफ प्रोसेस भी है। पैसे को साथ लेकर चलना रिस्की हो सकता है इसलिए पैसे को डिजिटली भेज देना ज्यादा फायदेमंद होता है। करोड़ों लोगों के लिए जल्दी पैसा भेजने और लेने का सबसे पसंदीदा तरीका बन चुका है। सैकंडो और मिनटों में काम को निपटाया जा सकता है। समय के हिसाब से इसमें काफी बदलाव आ गया है।
जरूर पढ़े- http://Delhi Housing Scheme: दिल्ली में अपना मकान वो भी सिर्फ 11.5 लाख रुपए, अब घर का सपना साकार
पहले लोगों को ये पता भी नहीं था कि ऑनलाइन पेमेंट भी कुछ होता है पर समय के साथ ये धीरे-धीरे प्रचलन में आता रहा और लोगों को इसके बारे में जानकारी होती रही। आज के समय में किराने के सामान से लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने तक हर चीज के लिए UPI का इस्तेमाल हो रहा है। दस रूपये की भी पेमेंट करनी होती है तो वो आज पेटीएम या गूगल पे से इंसान करता है और उसको निभाता है। पर जिस बात का हमें ध्यान रखना होता है वो होता है यूपीआई पिन या उससे जुड़ी बैंकिग जानकारी, जो किसी को शेयर नहीं करनी होती है।
UPI Payment Through Biometrics/Face ID: बढ़ रहे हैं फ्राड केस
मजबूत सुरक्षा उपायों के बावजूद, घोटाले और फ्रॉड की खबरें लगभग हर रोज आती हैं और कई कई लाख रूपये का स्कैम लोग हो जाते हैं। इससे बचने और सुरक्षा उपायों में सुधार के लिए UPI पेमेंट का नया तरीका आने वाला है और अब ये तरीका ज्यादा सेफ और सुरक्षित होगा जिसको आप अपनाकर ये काम आसानी से कर सकते हैं।
UPI Payment Through Biometrics/Face ID: फेस ID या फोन बॉयोमेट्रिक्स का इस्तेमाल
जल्द ही UPI पेमेंट के लिए फेस ID या फोन बॉयोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा और इसका मकसद किसी भी तरह के फ्रॉड से यूजर्स को बचाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नई सुविधा के लिए NPCI काम कर रहा है और इसमें यूजर को पेमेंट करने के लिए पिन के बजाय फेस ID या फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी, जो आज की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा।
ये भी पढ़े-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे