Home मनोरंजन Dilip Kumar Birthday : दिलीप ने दूसरी शादी कर तोड़ दिया था...

Dilip Kumar Birthday : दिलीप ने दूसरी शादी कर तोड़ दिया था 22 साल छोटी सायरा का दिल

Dilip Kumar Birthday : सायरा का मिसकैरेज हो गया तो इसके बाद वो कभी भी मां नहीं बन पाईं। बच्चा न होने का दर्द दिलीप के दिल में ऐसा लगा कि उन्होंने साल 1980 में दूसरी शादी कर ली।

Dilip Kumar Birthday: 80 दशक में बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार की आज  बर्थ एनिवर्सरी है। अभिनीत दिलीप कुमार ने कई हिट फिल्में दी, इनमें कई ऐसी फिल्में थी जो सिनेमा का इतिहास बन गई। उस ज़माने में दिलीप कुमार की लव स्टोरी एक फिल्म की कहानी जैसी थी। आज दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है। आईए दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उनके जीवन के कुछ अनसुने किस्सों को जानते हैं…

मोहम्म यूसुफ से बने थे दिलीप कुमार 

अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर साल 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार ने अपना नाम बदल लिया था। फिल्मों से पहले दिलीप का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था। एक्टर ने साल 1947 में अपने फिल्म ‘जुगनू’ से  फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई हिट फिल्में देकर सिनेमा को नई पहचाना दी।

ब्रिटिश कैंटीन में काम करते थे दिलीप

फिल्मों में आने से पहले दिलीप कुमार ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में काम करते थे। यूसुफ के हाथ के बने सैंडविच इतने टेस्टी होते थे, कि उन्हें खाने के लिए लोगों की लाइन्स लगी होती थी। इस दौरान यूसुफ के अंदर एक्टिंग भरपूर रहती थी। बाद में यही यूसुफ फिल्मों का बादशाह बन गया।

22 साल छोटी सायरा से हुआ प्यार

अभिनेता दिलीप कुमार की लव स्टोरी भी बहुत ही दिलचस्प है। साल 1966 में दिलीप ने 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी कर ली। शादी के समय दिलीप 44 के थे, तो सायरा 22 की। जब सायरा को दिलीप से प्यार हुआ था तब सायरा केवल 8 साल की थी। पहले सायरा को दिलीप से प्यार हुआ था। मगर दोनों की प्रेम कहानी में उम्र का कोई बंधन नहीं था। दोनों ने साथ में लंबा सफ़र तय किया।

दूसरी शादी कर तोड़ा था सायरा का दिल

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई तो साल 1972 में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन हेल्थ समस्या के कारण उनका मिसकैरेज हो गया। इसके बाद वो कभी भी मां नहीं बन पाईं। बच्चा न होने का दर्द दिलीप के दिल में ऐसा लगा कि उन्होंने साल 1980 में दूसरी शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने हैदराबाद की तलाकशुदा महिला से शादी कर ली।

आखिरी दिनों में सायरा ने की थी सेवा

दिलीप की दूसरी शादी ने सायरा का दिल तोड़ दिया। हालांकि बाद में दिलीप को अपनी गलती का एहसास हुआ, और एक्टर के अंतिम दिनों में सायरा ने ही अपने सच्चे प्यार का परिचय देते हुए दिल से पति की सेवा की थी। दोनों की प्रेम कहानी का इस तरह अंत हो गया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version