
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘Border 2’ में वरुण धवन के बाद अब गायक-अभिनेता Diljit Dosanjh ‘बॉर्डर 2’ के कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। सनी देओल ने अपने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की वीडियो शेयर कर सनी देओल ने उनका खास अंदाज में स्वागत किया है।
सोशल मीडिया पर सनी ने दिलजीत का किया स्वागत
सनी देओल ने दिलजीत दोसांझ का स्वागत करते हुए लिखा, ‘#BORDER 2 की बटालियन में फौजी @दिलजीतदोसांझ का स्वागत है।’ सोशल मीडिया पर दिलजीत की आवाज मे एक वीडियो खूब पसंद की जा रही है वीडियो मे दिलजीत की आवाज सुनी जा सकती है, जहां वह कहते हैं, ‘इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब, गुरु के पास पहरा देते हैं।’
इस दिन होगी बॉर्डर 2 रिलीज
पोस्ट में बताया गया कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान रिलीज होने वाली है। वहीं पहली ‘बॉर्डर’ ब्लॉकबस्टर फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे।
भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म
‘फिल्म की घोषणा 13 जून, 2024 को ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे होने पर की गई थी। बॉर्डर 2′ फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे, अनुराग सिंह ने इससे पहले ‘जट्ट एंड जूलियट’ ‘केसरी’ ‘पंजाब 1984’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा! जैसी फिल्में बनाई हैं। निर्माताओं ने इसे भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म’ बताया था।
ये भी पढ़ें-Ranveer Singh ने शराब उद्योग मे रखा कदम, ऑफिसर्स चॉइस बनाने वाली कंपनी के साथ की पार्टनरशिप,किया बड़ा निवेश
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे