व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने बॉलीवुड हीरो Ranveer Singh को पार्टनर बनाया है. कंपनी ने इसके बारे में शेयर बाजारों को एक Regulatory Filings में जानकारी दी है.खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया है कि वह रणवीर सिंह के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बना रही है.जॉइंट वेंचर में एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की 80 फीसदी हिस्सेदारी होगी. बाकी 20 फीसदी हिस्सेदारी रणवीर सिंह की कंपनी ओह फाइव ओह टैलेंट एलएलपी के पास होगी.रणवीर सिंह ने हालांकि शुगर कॉस्मेटिक्स में निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया है रणवीर सिंह के निवेश के बाद शुगर कॉस्मेटिक्स को उम्मीद है कि इसे युवाओं का पसंदीदा ब्रांड बनाने में मदद मिल सकती है.
80 % हिस्सेदारी के बदले 70 करोड़ निवेश
एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स संयुक्त कंपनी में 70 करोड़ रुपये तक का निवेश करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस निवेश से उन्हें अपने कोर ब्रांड को बरकरार रखते हुए मार्केट एडॉप्टेशन का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
युवाओं में बढ़ेगा क्रेज
सुपरस्टार रणवीर सिंह की वजह से नए ग्राहकों की बड़ी संख्या शुगर कॉस्मेटिक्स की ओर आकर्षित होगी.भारत में नई पीढ़ी के युवाओं में कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का क्रेज काफी बढ़ा है और शुगर कॉस्मेटिक्स रणवीर सिंह को ब्रांड एंबेसेडर बनाकर युवाओं के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
एलॉइड ब्लेंडर्स का कारोबार
एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के पास अभी 33 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की और स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम व्हिस्की जैसे ब्रांड को बनाती है .कंपनी व्हिस्की के अलावा ब्रांडी, रम, वोदका और जिन जैसे प्रोडक्ट भी बनाती है. कंपनी का कहना है कि जेवी के तहत अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करने की योजना है.
शेयरों के भाव में तेजी
रणवीर सिंह के साथ पार्टनरशिप के बाद Allied Blenders के शेयरों के भाव में तेजी देखी जा रही है.गुरुवार को कंपनी का शेयर 351 रुपये के पार कारोबार कर रहा था. शेयर का भाव अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर 371.85 रुपये के पास पहुंच गया है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे