Fighter Teaser Release : बॉलीवुड में अभिनेता रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर देखने के बाद कहां जा रहा है कि
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण फिल्म पठान की तरह अपने जलवे बिखरते नजर आ रही हैं। लोगों को फिल्म फाइटर के रिलीज होने का काफी समय से इंतजार है। करीब सवा मिनट के फिल्म के टीजर में दोनों को पायलट के रूप में देखा जा रहा है।
फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर आज रिलीज
बता दें कि आज जारी हुए टीजर में देखा जा सकता है कि दोनों को स्क्वाड्रन लीडर के रूप में देखा जा सकता है। टीजर में दोनों फिघटेर उड़ाते देखे जा सकते है। वहीँ, इसमें अनिल कपूर हैं जो ग्रुप कैप्टेन शमशेर पठानिया का रोल में नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें भी पायलट के रूप में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्शनऔर रोमांस देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि ‘पठान’ के बाद दीपिका का एक बार फिर बिकनी लुक दिखने वाला है। टीजर में दीपिका का बोल्ड लुक दिखाया गया है जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गयी है।
‘FIGHTER’ TEASER LEAVES A SOLID IMPACT… 2024 promises to start with a bang… Here’s #FighterTeaser…#Fighter #HrithikRoshan #DeepikaPadukone #AnilKapoor #SiddharthAnand pic.twitter.com/dgMW5qp58U
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2023
250 करोड़ के बजट में बनी है फ़िल्म
अगर बजट की बात करें तो यह एक बड़े बजट की फिल्म है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट 250 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जी कि पहले पता और वार बना चुके है। कहा जा रहा है कि फाइटर को पहली इंडियन एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही है।
‘फाइटर’ के गानों ने उड़ाई गर्दा
इस फिल्म के गाने भी काफी धमाकेदार होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फाइटर के हर गाने में रोमांस, देशभक्ति, इमोशन और डांस दिखाई देगा। फिल्म के हर गाने में एक अलग फ्लेवर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर गाने में ‘फाइटर’ की दुनिया की झलक दिखाई देगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे