
Gori Nagori : राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली गोरी नागोरी इन दिनों अपने सुपर डुपर हिट डांस को लेकर काफी मशहूर चल रही है. वैसे तो गोरी नागोरी के जलवे हर कहीं फेमस है, चाहे राजस्थान हो या फिर हरियाणा हर कहीं गोरी नागोरी के ठुमके के लोग फैन है.
गोरी नागोरी का डांस जो एक बार देख लेता है वह उनका बहुत बड़ा फैन हो जाता है. गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे मटकाती है कि लोग उनकी कमर को बस देखते ही देखते दंग रह जाते हैं.
आपने गोरी नागोरी को बिग बॉस सीजन में भी देखा होगा, जिसमें उन्होंने अपने डांस के जलवों के साथ-साथ अपने अंदाज़ के जलवे भी बिखेरे थे जो पब्लिक को काफी पसंद आए थे. हालांकि गोरी नागोरी बिग बॉस का शो नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने बिग बॉस में रहकर दर्शकों के दिल पर राज कर लिया.
फिलहाल इस खबर में हम गोरी के एक ऐसे बिंदास अंदाज वाले डांस की चर्चा कर रहे है, जिसमें वो लाल घागरे में एकदम फाड़ू डांस करती दिख रही है. वीडियो में गोरी की एनर्जी देख आप खुद समझ सकते हैं कि कितना पावरफुल परफॉर्मेंस गोरी नागोरी देती नजर आ रही है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें