Home गैजेट्स Apple MacBook Discount Offer: पूरे 27,000 रूपये सस्ता मिलेगा ऐप्पल मैक बुक,...

Apple MacBook Discount Offer: पूरे 27,000 रूपये सस्ता मिलेगा ऐप्पल मैक बुक, डील का फायदा उठाएं ऐसे..

Apple MacBook Discount Offer: नये साल पर अगर आप नया लैपटॉप लाना चाहते हैं तो Apple MacBook पर बेहद ही धांसु ऑफर चल रही है।

Apple MacBook Discount Offer: नये साल पर ज्यादातर लोग अपने या परिवारवालों के लिए खरीदत है, एक कारण इसके पीछे ये भी होता है कि नये साल के मौके पर कई ई-कॉमर्स कंपनियां एक से बढ़कर एक डिस्काउंट देती है। जिस वजह से ये बजट में पड़ जाता है या फिर इस पर ईएम आई ऑप्शन होता है, और इंसान इसको आसानी से खरीद पाता है।

अगर आप भी नए साल पर नया लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू ऑफर लाया है, इस पर शानदार छूट मिल रही है और आप भी इस शानदार छूट का फायदा उठा सकते हैं तो चलिए जानते है क्या है पूरी ऑफर और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं।

Apple MacBook Discount Offer: फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में खरीदें एप्पल लैपटॉप

इतनी मिलेगी छूट

Flipkart Offer में का MacBook Pro Apple M2 2022 मॉडल लैपटॉप को आप पूरे 27000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर अपना बना सकते हैं। इससे शानदार ऑफर आपको फिर से नहीं मिलने वाली है। फ्लिपकार्ट की सेल में एप्पल के MacBook Pro की असल कीमत की बात करें तो ये ₹1,29,900 है, जबकि स्पेशल ऑफर में इसे 27,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैंअच्छी बात यह है कि एप्पल के इस लैपटॉप को सस्ते में अपना बनाने के लिए ना कोई बैंक डील और ना ही किसी एक्सचेंज ऑफर में जाना है। MacBook Pro Apple M2 लैपटॉप पर 20% का स्पेशल ऑफर अप्लाई होने के बाद ये आपको ₹1,02,990 में मिल जाएगा।

ये हैं लैपटॉप की शानदार फीचर्स

लैपटॉप के फीचर्स की तो इस लैपटॉप के फीचर्स की तो इसमें 8 GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिल रहा है। साथ ही 2022 में लॉन्च एप्पल का MacBook Pro Apple M2 सिल्वर कलर में उपलब्ध है और इसका स्क्रीन साइज 13.3 इंच और वजन 1.38 Kg है। ऐसी ही एक डील 9 से 16 दिसंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की Big Year Ender Sale में भी मिल रही है।

जहां MacBook Pro Apple M1 लैपटॉप पर भी 27,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। इस लैपटॉप की वास्तविक कीमत कीमत की बात करें तो ये 99,900 है, पर आप एप्पल के इस मॉडल के लैपटॉप को भी आप बैंक डील और एक्सचेंज ऑफर के बिना 72,990 में अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़े-http://CHEAP GEYSER FOR WINTER: 3000 रुपये से कम में गीजर खरीदने का शानदार मौका, ऐसे होगी डील

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version