Home गैजेट्स साल के पहले दिन Flipkart Sale से खरीदें यह सभी स्मार्टफोन भारी...

साल के पहले दिन Flipkart Sale से खरीदें यह सभी स्मार्टफोन भारी छूट के साथ

Flipkart Sale: साल के पहले ही दिन बंपर छूट के साथ फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें सैमसंग, वीवो और यहां तक के आईफोन.

Flipkart Sale: साल 2023 कब बीत गया पता ही नहीं चला. बीते हुए साल ने सबको कुछ न कुछ सिखाया और बहुत सी नई चीज़ें भी दी. फिलहाल अब नया साल यानि 2024 का आगाज हो चुका है. आज है साल 2024 का पहला दिन, इस दिन कई लोग कुछ नया करने की तैयारी में है. तो कुछ लोग आज शॉपिंग कर के नया फोन लेने की प्लानिंग में है. तो अगर आप भी नया फोन लेने का विचार कर रहे है. तो इस साल के पहले दिन ही बंपर छूट के साथ खरीदारी करें इन सभी स्मार्ट फोन्स की, जो आपको भारी छूट के साथ मिल जाएंगे.

अगर आप अभी Samsung, Realme, Vivo यहां तक की Iphone की भी खरीदारी करते है तो आपको इन सभी हैंडसेट पर भारी छूट मिल जाएगी. ये क्रेजी ऑफर्स आपको Flipkart से खरीदारी करने पर मिलने वाले है. तो चलिए जानते है इस खबर में कि इन सभी हैंडसेट के कौनसे मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy S22 5G Smartphone

इन दिनों सभी लोग 5G Smartphone लेना ही पसंद कर रहे है. तो ऐसे में अगर आप सैमसंग का न्यू 5G Smartphone लेने की सोच रहे है तो फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें छूट के साथ Samsung Galaxy S22 5G स्मार्ट फोन. यह फोन आपको यहां लिस्ट मिलेगा 39,999 रुपए की कीमत में. डिस्प्ले इसकी आपको 6.1 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मिलेगी. जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में होगी,इसके अलावा क्वालिटी इसकी अच्छी और बेहतरीन होगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है.बैटरी इसकी होने वाले है तगड़ी वाली 3700mAh की.

Realme 11 Pro

अगला ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है Realme 11 Pro स्मार्ट फोन पर. यह फोन आपको यहां 20,999 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा. कैमरा क्वालिटी इसकी एकदम बेहतरीन है. इसमें अपको 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है. साथ ही इस फोन की डिस्प्ले 6.7 इंच वाली फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में होगी. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी इसमें मौजूद मिलेगी.

New Year Offer: OnePlus Nord 3 यूजर्स अब लो प्राइस में खरीदें, जानिए ऑफर डिटेल्स

Vivo T2X

वीवो के Vivo T2X पर भी आपको छूट मिल जाएगी. यह 5G smartphone अपको 11,999 रुपए के दाम में मिलने वाला है. इसका कैमरा मैन वाला होगा 50MP का. वहीं इसकी डिस्प्ले दी जा रही है 6.58 इंच की, साथ ही बैटरी इसकी होगी 5000mAh की दमदार वाली.

iPhone 14

अगर आप आईफोन 14 प्लस लेने वाले है तो यह फोन भी आपको छूट के साथ मिल जायेगा. डिस्प्ले आपको इसमें दी जा रही है 6.70 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले, जो A15 Bionic का चिपसेट के साथ है. इसमें कैमरा आपको बैक में दो सेटअप के साथ दिया जाता है. पहला प्राइमरी वाला कैमरा 12MP का है और सेकेंडरी कैमरा इसका 12MP का दिया गया जय. इसके अलावा इसके फ्रंट में 12MP का फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसको फ्लिपकार्ट सेल से आप केवल 58,999 रुपए में खरीद सकते है.

Budget Smartphone: कुल 10 हज़ार के अंदर खरीदें Moto E13 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version