
Humidity In Home: बारिश के शुरू होते ही उमस चारों तरफ हो गई है। ऐसा लगता है जैसे घर हो या बाहर सास घुट रही है। ऐसे में अगर आप भी ह्यूमिडिटी से परेशान हैं तो ये जानकारी आपके लिए है, यहां हम आपको बताएंगे कि आप चिपचिपाहट से और उमस से कैसे पीछा छुड़ा सकते हैं, तो चलिए जानते है क्या इसका सोल्युशन..
उमस से छुटकारा
इसके लिए बस आपको थोड़ा खर्चा करना पड़ेगा, इसके बाद आप घर में चैन की नींद सो सकेंगे। यहां आपको डिस्काउंटेड कीमत के साथ कई विकल्प दिए गए हैं।
इतनी है कीमत
इस डीह्यूमिडिफायर की ओरिजनल कीमत 30,000 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ 24,988 रुपये में खरीद सकते हैं और इस मशीन का नाम SHARP Dehumidifier Machine है
TABYIK Dehumidifiers
इसकी ओरिजन कीमत 19,925 रुपये है लेकिन आप इसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ केवल 12,453 रुपये में खरीद सकते हैं।
POWER PYE Dehumidifier
ये ह्यूमिडिटी को तो हटाता ही है साथ ही एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है उमस-चिपचिपाहट से बचाव के साथ साफ हवा में भी सांस ले सकेंगे
POWER PYE Dehumidifier कीमत
आप अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं, इसे आप अपने रूम में कहीं पर भी रख सकते हैं इसका साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है। इसे घर में कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है।
यहां बताए गए डीह्यूमिडिफायर के अलावा आप और भी दूसरे ऑप्शन पर नजर दौड़ा सकते हैं, इनके अलावा आपको और भी कई डीह्यूमिडिफायर मिल रहे हैं। आप ऑनलाइन इस बारे में ओर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-Tech News: आपके फोन और कम्पयूटर से डिलीट किया हुआ Data कहां जाता है? आप भी जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.