Home ट्रेंडिंग Weekend Plan For Hill Stations: अब वीकेंड में लें घूमने का मजा,...

Weekend Plan For Hill Stations: अब वीकेंड में लें घूमने का मजा, हिमाचल की वादियों में बिताएं छुट्टियां

Weekend Plan For Hill Stations: इस भंयकर गर्मी में आप भी अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड में घूमने की सबसे बढ़िया जगह, चलिए आपको बता देते हैं।

Weekend Plan For Hill Stations: गर्मी से बुरा हाल है। पसीनों ने शरीर तोड़ रखा है साथ ही इन दिनों बच्चों की स्कूल हॉलिडे भी चल रही हैं, अगर ऐसे में आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड में शनिवार-रविवार आप घूमने निकल सकते हैं। आज हम आपको दो शानदार स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां आप अपना क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Weekend Plan For Hill Stations

मनाली हिल स्टेशन

शनिवार-रविवार आप हिमाचल प्रदेश के मनाली हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में स्थित यह हिल स्टेशन टूरिस्टों की पसंदीदा जगह है। देश और विदेश से सैलानी यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का दीदार करने आते है और इसीकी वजह से धरती का जन्नत भी कहा जाता है। प्राकृतिक नजारों और अनुपम दृश्यों से लबालब मनाली का कोई जवाब नहीं है। घूमने फिरने से लेकर शॉपिंग तक की सभी जगहों के लिए ये जगह काफी फेमस है।

शिमला हिल स्टेशन

शिमला हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है। टूरिस्ट यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं। बता दें कि यहां की रोड ट्रिप किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की खूबसूरत घाटियां, बर्फ से ढंकी पर्वतमालाएं सभी का मन मोहती है। साल दर साल यहां लाखों सैलानी घूमने आते हैं।

कसौली हिल स्टेशन

कसौली बेहद सुंदर हिल स्टेशन है आप यहां शनिवार और रविवार को घूम सकते हैं। कसौली में आप फूल ही फूल देख सकते हैं। बर्फ से ढकी चोटियां और सुंदर पर्वत मालाएं भी यहां की शान है। यहां आकर आप प्रकृति का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां शॉपिंग से लेकर घूमने की कई जगहें जहां जाकर आप खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- Tour And Travels: ये है दुनिया की सबसे पुरानी इमारतें, इन्हें देखने देश-विदेश से आते हैं लोग, खूबसूरती है कमाल की

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version