Home गैजेट्स Jio Netflix Prepaid Plan: जियो की पहली बार प्रीपेड पर कमाल की...

Jio Netflix Prepaid Plan: जियो की पहली बार प्रीपेड पर कमाल की ऑफर, 84 दिन तक नेटफ्लिक्‍स का मजा और अनलिमिटेड डेटा

Jio Netflix Prepaid Plan: पहली बार जियो ने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्रीपेड प्लान निकाला है जिसमें 84 दिनों तक नेटफ्लिक्‍स की सुविधा पहली बार मिल रही है, चलिए जानते है इस प्लान के बारे में डिटेल में...

Jio Netflix Prepaid Plan: रिलायंस जियो के ग्राहकों को कंपनी की और से एक कमाल का बेनिफिट मिलने जा रहा है। बता दें कि 40 करोड़ ग्राहकों को पहली बार कंपनी की तरफ से प्रीपेड प्‍लान के साथ ओटीटी का मजा उठाने का शानदार मौका मिल रहा है। पूरे 84 दिनों तक कम कीमत में नेटफ्लिक्‍स का मजा जियो यूजर को इस प्लान में मिल रहा है, चलिए जानते है इस प्लान के बारे में सारी अपडे़ट…

यह भी पढ़े: Airtel family Plan: एयरटेल धमाका! सिर्फ 599 रुपये में 9 लोगों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Jio Netflix Prepaid Plan: नेटफ्लिक्‍स के सभी शो और मूवी देखने का मौका

जियों अपने यूजर्स को समय-समय पर नए-नए ऑफर देती रहती है, इस बार कंपनी ने अपने प्लान में एंटरटेनमेंट का मजा भी जोड़ दिया है। रिलायंस जियो ने पहली बार ऐसा किया है जब नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले दो नए ‘जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान’ को लॉन्च किया है। 5G नेटवर्क को यूज करने वाले सभी यूजर्स अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ नेटफ्लिक्‍स के सभी शो और मूवी को देखने का मजा उठा पाएंगे।

Jio Netflix Prepaid Plan: 1,099 रुपये की कीमत

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, केवल 1,099 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा यूजर को दिया जाएगा और दूसरे प्लान 1,499 रुपये वाले इस प्लान में हर दिन यूजर को 3 जीबी डेटा का बेनिफिट मिलेगा। इन दोनों ही प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो ये बराबर 84 दिनों की ही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जियो की ये ऑफर वैसे कुछ सिलेक्टेड पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान पर पहले से ही है पर ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का मजा अब 40 करोड़ से ज्यादा यूजर उठा पाएंगे…

नेटफ्लिक्स सबस्क्रिप्शन वाले इस प्लान में ग्राहक अपने मोबाइल पर कहीं भी और कभी भी,  बालीवुड और हॉलीवुड सभी कार्यक्रमों का मजा उठा पाएंगे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version