
Realme C30 : इन दिनों चाइनीस फोन कंपनियां फोन मार्केट में पूरी तरीके से कब्जा किए हुए हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सैमसंग मोटोरोला नोकिया फोन से ज्यादा रियलमी ओप्पो वीवो और वनप्लस फोन की सेल होती दिख रही है. इसी बीच हर एक चीनी फोन कंपनी अपने बेस्ट फोन मार्केट में पेश कर ग्राहकों को लुखाने की कोशिश में है.
इसी कड़ी के अंदर रियलमी ने लॉन्च किया है अपना बहुत ही सस्ता और शानदार फोन. इस फोन का नाम है Realme C30 5G Smartphone, इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है लेकिन इसके फीचर्स एकदम तूफानी और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए हैं. इसके अलावा बैटरी के मामले में इसकी बैटरी एकदम तगड़ा बैटरी रिस्पांस देने वाली है. पूरी जानकारी आइए जान लेते हैं इस फोन की, तो अगर आप भी इस फोन को लेना चाहते हैं तो खासियत इस फोन की जान लीजिए.
Realme C30 की कीमत जानिए
आपको बता दें यह एक रियलमी का ऐसा फोन है जो वनप्लस और ओप्पो वाले महंगे फोन को सस्ता बेचकर टक्कर दे रहा है. कीमत की जानकारी आपको दे देते है. इस रियलमी के C 30 फोन मे आपको आकर्षित ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत आप सस्ते में इस फोन को ले सकते है.बता दे इस फोन को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें पहला मॉडल है 2GB/ रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज वाला, इसकी कीमत 7,499 रुपए रखी गई है. इसके अलावा इसका दूसरा मॉडल है 3GB/ 32GB वेरिएंट जिसकी कीमत 8,299 रुपए तय हुई है. फ्लिपकार्ट और बैंक से पेमेंट करने पर आपको इसपर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा जा रहा है.
Realme C30 कॉलर ऑप्शन
कॉलर ऑप्शन की अगर बात करें तो इस फोन में आपको दो कॉलर मिल रहे है. जो की नेट ब्लू और ग्रीन शेड में मौजूद है.
Realme C30 डिस्प्ले
इस रियलमी के फोन की स्क्रीन की जानकारी सबसे पहले आपको देते है. इसमें आपको बड़ी वाली 6.5 इंच की HD + डिस्प्ले दी जा रही है, जो रेज्युलेशन में (720×1600) पिक्सल LCD के साथ दी जा रही है.
Realme C30 का शानदार कैमरा
कैमरा आपको इसका पहला दिया गया है 8MP का. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Nokia 7610 Pro Max फोन ने की Samsung की खटिया खड़ी, शानदार कैमरे के साथ बैटरी धांसू
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे