Smartphone Smart Tips: स्मार्टफोन सभी के पास होता है, पर उससे जुड़ी कुछ खास बातों का आपको बेहद ही ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि स्मार्टफोन की यहां बताई गई सब बातें बेहद ही महत्वपूर्ण है और ये सबको जाननी चाहिए, आइए जानते हैं..
स्मार्टफोन पर कवर लगाने के नुकसान
स्मार्टफोन पर कवर लगाने से चार्जिंग स्पीड पर असर पड़ता है और फोन धीरे चार्ज होने लगता है। मोबाइल कवर का उपयोग करने से कई बार कवर के जरिए फोन में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। कवर लगाने से स्मार्टफोन जल्दी गर्म होता और हैंग होने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
इसलिए आपका फोन स्लो ना हो उसके लिए भी फोन कवर को नहीं लगाना चाहिए। स्मार्टफोन पर कवर लगाने के कई फायदे हैं, लेकिन शायद आप मोबाइल कवर के नुकसान के बारे में नहीं जानते होगे
सोते समय फोन रखें दूर
स्मार्टफोन को सोते समय दूर रखें आपके बीच की दूरी कम से कम 3 फीट होनी चाहिए। इसके अलावा रात में मोबाइल का इस्तेमाल करना भी नुकसानदायक होता है। इससे आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचता है। इसलिए अपनी आंखों और अपनी सेफ्टी के लिए जितना हो सके फोन को या तो एंटीग्लेयर ग्लास पहनकर यूज करें या फिर अपने से दूर रखें।
रेडिएशन से सावधान
स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसमें नींद से संबंधित परेशानी मुख्य है। मोबाइल में हानिकारक रेडिएशन होते हैं, जो लगातार निकलते रहते हैं। इससे सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और भी कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
बटन दब सकता है गलत
फोन को पास में रखकर सोने से गलत बटन भी दब सकता है। या फिर पैटर्न लोक भी खुल सकता है, जिसके बाद कोई इमरजेंसी कॉल भी लग सकती है। इसलिए फोन को कभी भी सोते समय पास ना रखें।
बैटरी का रखरखाव
फोन के ग्लास को साफ करने के लिए नैपकिन का इस्तेमाल करते रहें। फोन की पॉकेट में कुछ भी ऐसा ना रखें जिसकी घिसड़ लगकर फोन पर किसी तरह की स्क्रैच ना आएं। पूरी रात के लिए बैटरी पर कभी भी फोन लगाकर ना छोड़े। इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है और धीरे-धीरे वो खत्म होने लग जाती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे