Home गैजेट्स Top Selling Smartphone In India-Pakistan: भारतीय ही नहीं पाकिस्तान में भी सब...

Top Selling Smartphone In India-Pakistan: भारतीय ही नहीं पाकिस्तान में भी सब दीवाने हैं इस फोन के, छप्परफाड़ हुई बिक्री

Top Selling Smartphone In India-Pakistan: भारत- पाकिस्तान समेत दुनिया में कई देशों में एप्पल के इस फोन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हर जगह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

Top Selling Smartphone In India-Pakistan
Top Selling Smartphone In India-Pakistan

Top Selling Smartphone In India-Pakistan: फोन की दुनिया काफी बड़ी है और कई सौ कंपनियां अपने मॉडल को पेश करती है। नये फोन के अपग्रेडड फोन भी मार्केट में आए दिन आते रहते हैं। भारत में स्मार्टफोन मिलियन-बिलियन लोग फोन को यूज करते हैं। अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से लोग फोन को खरीदते हैं और यूज करते हैं

आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और इसी के साथ ये टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है। इस फोन के भारत में ही नहीं पूरे पाकिस्तान में भी यूजर के सर पर चढ़कर बोलता है। हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वो सेलिंग लिस्ट में टॉप पर शामिल है। इसमें सबसे ऊपर पिछले साल लॉन्च हुआ एपल आईफोन 15 है।

दुनियाभर में आईफोन है सबकी पसंद

साल की तीसरी तिमाही में iPhone को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इसमें iPhone 15 की कीमत और फीचर्स के वजह इसे लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के सब देशों में ये फोन नंबर-1 पर बिका है।

iPhone 15 सीरीज

iPhone 15 के बाद सबसे ज्यादा iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro को पसंद किया गया है। यूं कहे कि आईफोन 15 के बाद दूसरे पायदान पर आईफोन 15 प्रो मैक्स तो तीसरे स्थान पर आईफोन 15 प्रो खड़ा है।

सैमसंग भी है शामिल

सिर्फ आईफोन ही नहीं वैसे इस लिस्ट में आईफोन ही नहीं Samsung ने भी अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में 5 मॉडल Samsung के हैं। मतलब साफ है कि सैमसंग भी आईफोन को सीधे टक्कर दे रहा है।

दोनों फोन में क्या है खास?

सैमसंग और आईफोन को ज्यादातर लोग फीचर्स और उनकी कैमरा क्वालिटी के लिए पसंद कर रहे हैं और ये फोन अपने कैमरा के वजह से काफी पॉपुलर हुए हैं। दोनों ही ब्रांड एक से बढ़कर एक है। आपस में इनका कोई मुकाबला नहीं है।

Galaxy S24

सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 79999 रुपये है, इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

iPhone 15

एपल के इस आईफोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 69900 रुपये में खरीद सकते हैं और एपल आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version