Home गैजेट्स Upcoming Smartphone: इस दिसंबर लॉन्च होंगे यह सभी न्यू स्मार्टफोन, पुराने फोन...

Upcoming Smartphone: इस दिसंबर लॉन्च होंगे यह सभी न्यू स्मार्टफोन, पुराने फोन की होगी सेल्स डाउन

Upcoming Smartphone: इसी महीने लॉन्च होने वाले हैं रियलमी से लेकर अन्य फोन कंपनियों के कई सारे 5G स्मार्टफोन.

Upcoming Smartphone : नए नए फोन नए साल शुरू होने से पहले लॉन्च होने वाले है. इसी बीच इसी दिसंबर कुछ न्यू फोन लॉन्च होने वाले है अलग अलग फोन कंपनी के. तो आइए जानते है कौनसे फोन इस दिसंबर लॉन्च होकर सभी मौजूद फोन की सेल को डाउन करने वाले है. जानिए अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट.

iQOO 12

अपकमिंग फोन वाली लिस्ट के अंदर सबसे ऊपर आईकू फोन आता है. इस फोन की चर्चा काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. iQOO 12 इसी दिसंबर लॉन्च होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करने वाला दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 16जीबी रैम के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसको आप 1टीबी स्टोरेज तक बढ़ा सकते है. कैमरे की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको बैक साइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. इसका सेल्फी कैमरा आपको 16 मेगापिक्सल के साथ दिया है. वहीं बैटरी के मामले में इसमें आपको सुपर फास्ट चार्जिंग 120W के साथ 5000mah की दी जा रही है. कीमत की जानकारी दें अपको इसकी कीमत पढ़ने वाली है करीब 50,000 रुपये तक.

Vivo X100 or X100 Pro

आने वाला अगला हैंडसेट है Vivo के दो हैंडसेट. इस बार इसी महीने के अंदर Vivo X100 और X100 Pro लॉन्च होने की संभावना है. इसके अंदर आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास वाली 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट में डिस्प्ले मिलने वाली है. वहीं इसका कैमरा आपको बैक साइड तीन सेटअप के साथ मिलने वाला है. जो की पहला कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल में मौजूद मिलेगा. साथ ही इसके बैटरी लाइफ में आपको दमदार बैटरी 5400mAh की मिलेगी, जो 120W का वायर चार्जर में आयेगी.

Realme C67 5G Smartphone

अगल अपकमिंग फोन है Realme का C67 5G Smartphone, इसका लुक काफी किलर और स्लिम दिया जायेगा. साथ ही इसको 14 दिसंबर तक लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है.

50MP कैमरा क्वालिटी के साथ LAVA लेकर आ रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन,कीमत होगी 10000 से कम,जानें फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version