Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Contamination OCD: यह बीमारी होने पर हर जगह दिखने लगती है गंदगी,...

Contamination OCD: यह बीमारी होने पर हर जगह दिखने लगती है गंदगी, साफ सफाई में बिकता है मरीज का पूरा समय

Contamination OCD: कांटेमिनेशन OCD एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपको हर जगह गंदगी दिखाई देने लगती है. यह दिमाग से जुड़ी बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज जरूरी है.

Contamination OCD: हमारे आसपास ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हर तरफ गंदगी नजर आती है और ऐसे लोग हर समय साफ सफाई करते रहते हैं. यह लोग थोड़ी सी भी कहीं गंदगी दिखती है तो तुरंत सफाई करने में जुट जाते हैं और ऐसे लोग बार-बार हाथ धोते हैं. ऐसे लोगों को कॉन्टेमिनेशन ओसीडी नाम की बीमारी हो सकती है. यह एक तरह का मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम है.

इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति बार-बार साफ-सफाई पर ध्यान देता है और अपने हाथों तब तक धोता रहता है जब तक वह रूखे ना हो जाए. यह बीमारी होने पर ज्यादा गंदगी दिखने लगती है और हर समय मैरिज गंदगी को लेकर परेशान रहता है.

Contamination OCD बीमारी के कारण

  • कई लोगों में यह बीमारी जेनेटिक होती है.
  • आप लंबे समय से किसी परेशानी से लड़ रहे हैं तो आपको यह बीमारी हो सकती है.
  • कई बार बच्चों से बार-बार साफ सफाई के लिए कहा जाता है और धीरे-धीरे वह साफ सफाई करते और ऐसी बातें सुनते-सुनते इस बीमारी के शिकार हो जाते हैं.
  • कुछ लोगों के दिमाग में गंदगी को लेकर एक डर बैठ जाता है जो आगे चलकर यह बीमारी बन जाती है.
  • कुछ लोग ज्यादा सेंसिटिव और इमोशनली कमजोर होते हैं और वह लोग कॉन्टेमिनेशन ओसीडी के शिकार हो जाते हैं.

कांटेमिनेशन OCD बीमारी के लक्षण

  • ऐसे लोग जो भी चीज छूते हैं उसके बाद तुरंत हाथ धोने लगते हैं. उन्हें लगता है कि उनके हाथों में कीटाणु हो गए हैं.
  • इस मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचता है क्योंकि उसे लगता है कि चारों तरफ गंदगी फैली है.
  • अगर किसी को चारों तरफ गंदगी नजर आ रही है तो उसे कॉन्टेमिनेशन ओसीडी के लक्षण हो सकते हैं तुरंत उसका इलाज करना होगा.

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

जानिए क्या है इस बीमारी से बचने के उपाय

  • आपको जिस वजह से कॉन्टेमिनेशन ओसीडी की बीमारी हो रही है उसकी वजह पता लगाए.
  • इस बीमारी के लक्षण आने पर डॉक्टर को दिखाएं.
  • अपने दर को कंट्रोल करें ताकि आपको इस बीमारी के लक्षण आए और अगर आपको यह बीमारी के लक्षण दिख भी रहे हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से मिले.

Also Read:Health News: आम के साथ भूलकर भी नहीं खाएं ये चीजें, वरना हो सकता है गंभीर साइड इफेक्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

Exit mobile version