
Face Packs To Reduce Dark Spots: मानसून में चेहरे की चिपचिपाहट बढ़ जाती है जिसके वजह से एक्ने की समस्या होने लगती है। अगर आपकी ऑइली स्किन है तो आपको ज्यादा ही एक्ने की समस्या होगी। कई बार ऐसा होता है कि एकने या पिंपल्स की वजह से चेहरे पर निशान पड़ जाते हैं। चेहरे से दाग ढाबे दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नेचुरल घरेलू फेस पैक आपके चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और इसका जल्द ही बेहतर नतीजा देखने को मिलेगा।
बेदाग चेहरे के लिए इन फेस पैक का करें इस्तेमाल (Face Packs to Reduce Dark Spots)
नीम और हल्दी फेसपैक
नीम और हल्दी पाउडर का फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाए। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की एक्ने की समस्या को दूर करते हैं वही हल्दी भी एक्ने को जल्दी ठीक करने के साथ ही डार्क स्पॉट कम करने में मदद करता है।इससे चेहरे पर निखार आता है।
बेसन और दही फेसपैक (Face Packs to Reduce Dark Spots)
बेसन और दही से बना फेस पैक डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है और बेसन स्किन एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को साफ करता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो की स्किन को एक्सफोलिएट करता है। हफ्ते में एक बार जरूर इसका इस्तेमाल करें, इससे डार्क स्पॉट्स कम हो जाएगा।
टमाटर और मलाई
टमाटर चेहरे की रंगत निखारता है, जिससे डार्क स्पॉट्स भी हल्के होने लगते हैं। साथ ही, मलाई स्किन को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा ग्लोइंग बनती है। टमाटर के पल्प में थोड़ी-सी मलाई मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
Also Read:Skin Care Tips :इस तरह से हल्दी का चेहरे पर करें प्रयोग,दमकने लगेगा त्वचा
शहद और नींबू फेसपैक (Face Packs to Reduce Dark Spots)
शहद और नींबू दोनों ही डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करते हैं। साथ ही, शहद कील-मुहांसों को ठीक करने में मदद करता है। इसलिए दो चम्मच शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे