Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Ginger Tea For Monsoon: अदरक की चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि...

Ginger Tea For Monsoon: अदरक की चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी लाभकारी, जानें

Ginger Tea For Monsoon: मॉनसून में अदरक की चाय की अगर आप भी चुस्की ले-लेकर पीतें है तो बता दें कि ये चाय सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं जबकि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

Ginger Tea Benefits
Ginger Tea Benefits

Ginger Tea For Monsoon: भारत में चाय के शौकीनों की गिनती कम नहीं है। उत्तर भार से दक्षिण भारत तक चाय पीने वाले बेहिसाब चाय पी जाते हैं। बहाना कुछ भी हो जैसें ठंड़ लग रही है..चाय बना दो, सर में दर्द है..चाय बना दो, कुछ भी मन नहीं है खाने का..चाय बना दो, चलो अब क्या बनाएं.चाय ही बना के कुछ स्नैक्स खा लेते हैं। इस तरह की बातें घर में कॉमन होती है। पर अगर इन बारिशों में भी आप भी अगर गरमागरम चाय पी रहे हैं वो भी अदरक वाली तो फिर तो बात ही क्या है..

अदरक वाली चाय पीने के अनेको फायदें है। अदरक की चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है।

पोषक गुणों से होती भरपूर

अदरक के गुण अदरक में एंटी-इनफ्लमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं और ये सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं।

पाचन संबंधी समस्या को दूर रखने के लिए

पाचन बरसात के मौसम में पाचन संबंधी समस्या को दूर रखने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं।

सर्दी जुकाम के लिए

बारिश के मौसम में सर्दी-जुकाम से बचने और शरीर को गर्म रखने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं।

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में

अदरक की चाय के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है और मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मददगार है।

चर्बी घटाने के लिए

अदरक में कौरटिसॉल होने से पेट की चर्बी व शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी कम हो सकती है।

संक्रमण से बचाने में

अदरक में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इनफ्लमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मददगार हैं।

नोट- यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें। विधानन्यूज यहां दिए गए किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।

Also Read- Hair Fall In Monsoon: बारिश और उमस खराब ना कर दें बाल, इस तरह रखे इस मौसम में बालों का ख्याल 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version