Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Hair Care Tips: कंघी करते वक्त की जाने वाली ये गलतियां बढ़ा...

Hair Care Tips: कंघी करते वक्त की जाने वाली ये गलतियां बढ़ा सकती है बाल झड़ने की समस्या को और ज्यादा

Hair Care Tips: आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको कंघी करने का तरीका बदलना चाहिए। गलत तरीके से कंघी करने से बाल झड़ने की समस्या काफी हद तक बढ़ जाती है।

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips :  अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से आज के समय में ग्रसित है. अक्सर देखा जाता है की कंगी करते समय हाथों में बालों का गुच्छा आ जाता है. बाल झड़ना आज के समय में एक आम समस्या बन गई है और इससे ज्यादा लोग परेशान हैं. आप अगर बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और इससे निपटना चाहते हैं तो आपको कंघी काटने का तरीका बदलना होगा.जानिए क्या है कंगी करने का सही तरीका.

कंघी करने का सही तरीका ( Hair Care Tips )

सही कंघी को चुने

बाल झड़ने को रोकने के लिए आपको सही कंघी का चुनाव करना होगा. आपको बता दे बालों के लिए चिकनी और गोल सिरे वाली चौड़े दांतों की कंगी को चुनना होगा. इस तरह आप बाल टूटने से बचा सकते है.

हल्के हाथ से बाल सुलझाएं

बाल झड़ने की यह वजह है कि आप बालों को बहुत तेजी से कंगी करते हैं. कंगी करने से पहले बालों को सुलझाने की आदत सुधारे. सबसे पहले आप अपने हाथ से उलझे हुए बालों को सुलझाने का प्रयास करें.

लंबाई से शुरू करें

कंघी करते समय ध्यान रखें की हमेशा लंबाई से कंगी करें और फिर धीरे-धीरे जड़ों के तरफ बढ़े. ऐसे करने से आपके बाल कम टूटते हैं.

गीले बालों को करें अवॉइड

जब बाल गीले हो तो कंघी नहीं करें क्योंकि उसे समय आपके बाल कमजोर हो जाते हैं. जब बाल पूरी तरह से सुख जाए तभी उसमें कंघी करें या फिर आप माइक्रो फाइबर तौलिए से बालों को सुखाय और फिर कंघी करें.

Also Read:Skin Care Tips: गालों पर चाहिए गुलाबी निखार तो रोजाना इस खास जूस का करें सेवन, चेहरे की चमक देख जलेंगे पड़ोसी

कंडीशनर का इस्तेमाल करें

बाल धोने के बाद बालों में अच्छे कंडीशनर का उपयोग करें ऐसा करने से आपके उलझे हुए बाल सुलझ जाएंगे.बाल झड़ने की समस्या भी ऐसे खत्म हो जाती है.

कंघी करते समय आप बोलकर भी इन गलतियों को ना करें वरना आपके बाल तेजी से टूटेंगे और साथ ही साथ गंजापन की समस्या होने लगेगी. इससे बाल काफी ज्यादा टूट जाएंगे और साथ ही साथ आपके बालों में पतलापन की समस्या हो जाएगी.

Also Read:Viral News: 50 साल की दादी को अपने मोहल्ले के लड़के से हुआ प्यार, आशिक संग हुई फरार, गांव में मुंह छुपाता फिर रहा है परिवार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version