
Vitamin E Capsule Use On Face: त्वचा पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से कई फायदे मिलते हैं. इससे चेहरा ग्लो करता है और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है. अगर आपको एक्ने की समस्या है तो विटामिन ई कैप्सूल आपको इससे छुटकारा दिला सकता है. कई फेस मास्क और हेयर पैक में विटामिन ई (vitamin E) कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. हालांकि आपको विटामिन ई कैप्सूल का सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए तभी आपके चेहरे पर इसका फायदा दिखेगा.
जानिए कैसे करें चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल (Vitamin E Capsule Use On Face)
किसी भी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धोना जरूरी हैं.
चेहरे को धोने या मेकअप हटाने के बाद क्लींजर या फेस वॉश का इस्तेमाल करें.
अब फेस को किसी सॉफ्ट टॉवल से थपथपाते हुए पोछ लीजिये.
एक कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल से तेल निकाले और चार बूंद नारियल का तेल मिलाकर मिक्स कर ले.
नारियल तेल की जगह आप गुलाब जल एलोवेरा जेल या बादाम का तेल भी ले सकते हैं.
कॉटन या उंगलियों से पूरे चेहरे और गर्दन पर इसे अप्लाई करें और 5-10 मिनट तक इस मालिश करें और फिर सोने दे.
जब फेस मास्क सुख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो लीजिए और सूखने के बाद माइल्ड क्रीम लगा लीजिए.
अगर चेहरा ड्राई है तो रात भर इसे लगा कर रख सकते हैं और सुबह फेस क्लीन कर ले. इस तरह विटामिन ई( vitamin E ) का फेस मास्क लगाने से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या खत्म हो जाएगी.
अगर चेहरे पर मुंहासे हो रहे हैं तो इसे लगाने से दाग कम हो जाएंगे और ड्राइनेस भी खत्म हो जाएगा. होठों का कालापन भी इसे खत्म हो. चाहे तो विटामिन ए के कैप्सूल को बालों में लगा सकते हैं.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर