Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Winter Dandruff Remedies: सर्दी आते ही बालों में बढ़ने लगी है डैंड्रफ...

Winter Dandruff Remedies: सर्दी आते ही बालों में बढ़ने लगी है डैंड्रफ की परेशानी, इन घरेलु उपायों से मिलेगा छुटकारा

Winter Dandruff Remedies: ठंड़ के मौसम में कम मोइश्चारजर होने की वजह से सर में खुजली और डैन्डर्फ बढ़ जाती है, पर इसका बहुत ही आसान सा समाधान भी है।

Winter Dandruff Remedies: सर्दियों का मौसम में त्वचा और बालों से जुड़ी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यहां स्किन के ड्राई होने से पिंपल्स की समस्या काफी बढ़ जाती है, वहीं स्कैल्प के ड्राई होना भी बालों में डैंड्रफ बढ़ने का एक कारण होता है। इन सब के लिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है और इस परेशानी से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है, सर्दियों में डैंड्रफ होना आम बात है इसके पीछे क्या कारण हैं

Winter Dandruff Remedies: अपनाएं घरेलु उपाय

खुजली का होना, सर में चिड़चिड़ होना ऐसे कई कारण हैं। पहला यह है कि तापमान गिरने से स्किन सुखने लगती है और पपड़ी की समस्या शुरू हो जाती है। एक और कारण है कि सुर्य की रोशनी नहीं मिलने के कारण सही पोषण नहीं मिल पाता है तो आइए बालों से डैंड्रफ दूर करने का सस्ता और आसान उपाय जानते हैं…

नींबू है बेहद कारगर

नींबू में विटामिन सी होता है. जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मददगार होता है। इसके लिए नींबू के रस को नारियल के तेल मे मिलाकर बालों के जड़ में रोज लगाएं। इसे बालों में लगाने से बालों को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी दूर करता है। और इसे लगाते समय एक बात का खयाल रखें कि इसे सिर्फ बालों में नहीं बल्कि बालों के नीचे स्कीन पर लगाना ज्यादा जरूरी है। बता दें कि क्योंकि सर्द मौसम के कारण स्कीन ड्राइ होने से डैंड्रफ वहीं से पैदा होता है।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है और यहां दिए गई बातों को सिर्फ सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज किसी बाते के लिए दावेदार नहीं हैं।

यह भी पढ़े- Winter Health Care: सर्दियों में गुनगुना पानी चाहिए पीना, जानें पीने का ये है सही तरीका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version