Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Winter Skin Care: सर्दियों में फेस वॉश की जगह इन चीजों से...

Winter Skin Care: सर्दियों में फेस वॉश की जगह इन चीजों से धोएं चेहरा, खिल उठेगी त्वचा निखर जाएगा रोम-रोम

Winter Skin Care: सर्दियां शुरू होते ही त्वचा रूखी होने लगती है। गर्म पानी से नहाने की वजह से पूरी स्किन के साथ फेस खास तौर से ड्राई होने लगता है, ऐसे में आपको केयर की ज्यादा जरूरत होती है

Winter Skin Care: ठंड़ का मौसम चल रहा है और इस मौसम में स्किन का रूखापन, ड्राईनेस और त्वचा पर पपड़ी का जम जाना आम है ऐसे में आपको इस मौसम अपने खाने-पींने के साथ-साथ स्किन का भी खास तौर से ध्यान रखना होता है।

भले ही सारा शरीर कपड़ो में ढ़का हो लेकिन फिर भी चेहरे की ड्राईनेस किसी से नहीं छिपती है। अगर आप सर्दियों में पड़े बेजान चेहरे पर रूखापन खत्म करके ग्लो चाहते हैं तो इन दिनों फेसवॉश को यूज करने की बजाय
आप कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाकर घर पर ही फेस वॉश बना सकते हैं, आइए जानते हैं..

चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए आपको केमिकल फ्री फेस वॉश यूज करना चाहिए, तो आइए जानते हैं कि आप घर पर कैसे फेस वॉश बना सकते हैं।

Winter Skin Care: घर पर बनाएं फेस वॉश

शहद यूज कर ऐसे धोएं फेस

शहद में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर कर आपकी स्किन को फ्लॉलेस बना सकते हैं। चेहरे को गीला कर थोड़ा सा शहद लेकर अच्छी तरह से मसाज करें और फिर फेस वॉश कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें। आपकी हल्की मसाज से चेहरा खिल उठेगा और ग्लो बना रहेगा।

दूध है क्लींजर

दूध स्किन पर एक क्लींजर की तरह काम करता है। दूध आपकी स्किन की डलनेस को दूर करने में मददगार साबित होगा। दूध को कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर के बाद फेस वॉश कर दमकती हुई त्वचा पाएं। आप देखेंगे कि बहुत ही जल्द आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा

बेसन है बेहद लाभकारी

आपको जानकर हैरानी होगी कि बेसन भी आपकी स्किन पर एक शानदार फेस वॉश की तरह काम कर सकता है। चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए बेसन में गुलाब जल और दही मिक्स कर 4-5 मिनट के लिए लगाएं और फिर फेस वॉश कर लें।

टमाटर का रस का करें उपयोग

टमाटर का रस निकालकर कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। घर के किचन में आसानी से पाए जाने वाली ये चीजें आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल फेस वॉश बन सकती हैं।

Also Read- Yoga For Joint Pain: सर्दियों में जोड़ों के दर्द को खत्म कर देंगे यह 5 योगासन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version