सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी मंगलवार को जारी BWF(Badminton World Federation) की रैंकिंग में अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग हासिल कर ली। सात्विक-चिराग अपनी पिछली रैंकिंग से एक स्थान ऊपर बढ़कर पुरुष युगल की विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए है।
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल, फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में स्विस ओपन 300 खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 12 टूर्नामेंट में 74651 अंक हैं।
BWF मेंस टॉप 5 रैंकिंग
1 INDONESIA फजर अलफियान, एम रियान अर्दिएंटो 94379
2 MALASIA एमस आरोन चिया , सो वू यिक 77808
3 CHINA लियू यू चेन , ओ जुआन यी 77094
4 INDIA एस रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी 74651
5 JAPAN ताकुरो होकी, युगो कोबायाशी 73721
सिंधु की BWF रैंकिंग में कई बदलाव नहीं
वूमेन कैटेगरी में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 13वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी 15वें स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की मिक्सड कैटेगरी जोड़ी 35वें स्थान पर है जबकि ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो 39वें स्थान पर खिसक गए हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें