Home खेल ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज की...

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, वेस्टइंडीज की टीम परेशान!

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, पर वेस्टइंडीज की टीम अब परेशान सी दिखाई दे रही हैं, तो चलिए जानते है, क्या टीम की परेशानी का कारण...

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भिड़ंत से होगी। वहीं भारत-पाकिस्तान की महाटक्कर 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अहमदाबाद में ही 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।

https://vidhannews.in/sports/team-india-ki-chunauti-aur-tension-icc-world-cup-2023-27-06-2023-50116.html

कैरेबियाई टीम की खलेगी कमी?

क्रिकेट के महाकुंभ का जहां ऐलान कर दिया गया है। वहीं क्रिकेट के सबसे पहले चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है। दरअसल कौरेबियाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाई मैच खेल रही है। लेकिन पहले जिम्माब्बे और फिर नीदरलैंड के हाथों मिली हार ने कैरेबियाई टीम की परेशानी बढ़ा दी है। पहले चार मैच में से दो मैच जीतने के बाद दो मैचों में वेस्टइंडीज को हार मिली थी।

374 रन बनाने के बाद भी हार

वेस्टइंडीज की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन मैच टाई रहा। नीदरलैंड ने भी 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन बना लिये। मैच सुपर ओवर में पहुंचा। नीदरलैंड ने जहां 30 रन बनाए वहीं वेस्टइंडीज की टीम 8 रन ही बना पाई। इस हार ने हर किसी को हैरान कर दिया।

दो बार की चैंपियन टीम का बुरा हाल

अगर देखें तो वेस्टइंडीज की टीम 1975 और 1979 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। 1983 में फाइनल में भारत के खिलाफ हार से तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। वहीं अब ये टीम अपने वजूद बचाने की कोशिश में है। भारत जैसे देश में कैरेबियाई खिलाड़ियों का काफी क्रेज रहा है।

ऐसे में भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में अगर वेस्टइंडीज की टीम खेलती नजर नहीं आती है तो फिर इसका रंग थोड़ा फीका जरूर हो जाएगा। हालांकि अभी भी वेस्टइंडीज के सामने वर्ल्ड कप क्वालिफाई करने का मौका है लेकिन इसके लिए वेस्टइंडीज की टीम को दम दिखाना होगा।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version