Home खेल ICC World Cup 2023, Asia Cup की भारत में फ्री स्ट्रीनिंग देगा...

ICC World Cup 2023, Asia Cup की भारत में फ्री स्ट्रीनिंग देगा Disney+hotstar

Disney+hotstar to free stream aisa cup and icc men's cricket workd cup in India

वाल्ट डिज्नी के Disney+Hotstar भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट की स्ट्रीम फ्री देगा. डिज्नी ने अपने टॉप राइवल जियो सिनेमा से आगे निकलने के लिए यह सर्विस लॉन्च की है.

disney+hotstar

शुक्रवार को hotstar ने बताया कि वो Asia Cup और ICC Men’s Cricket World Cup टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग जीरो कॉस्ट पर यूजर्स को प्रोवाइड कराएगा.

IPL की राइट्स हटने से गिरे Hotstar के यूजर्स

इस साल हॉटस्टार से आईपीएल के राइट्स छिन गए और रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो सिनेमा को मिल गए. आईपीएल की राइट्स हटने के बाद से हॉटस्टार के यूजर्स में काफी गिरावट आई. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने लगभग 5 मिलियन यूजर्स काम हो गए.

वहीं हॉटस्टार का राइवल जियो सिनेमा जिसे आईपीएल के राइट्स मिले. उसके यूजर्स में काफी इजाफा देखा गया. जियो सिनेमा पर आईपीएल को फ्री स्ट्रीम किया गया. जिसका सीधा फायदा कंपनी को हुआ. आईपीएल के पहले वीकेंड पर ही जियो सिनेमा का डिजिटल व्यूज़ 1.47 बिलियन रहा.

हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा IND vs AUS WTC Final

IND vs AUS वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है. Disney+hotstar पर इस फाइनल मुकाबले को लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.

मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. वही पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद पर 121 रन बनाए. टॉम हेड ने भी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 174 गेंद पर 163 रन बनाए. वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत अभी 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन पर है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version