Home खेल ICC Womens t20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड को...

ICC Womens t20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप विजेता न्यूजीलैंड को मिली इतनी करोड़ की इनामी राशि, जानें भारतीय टीम को कितने रुपए मिले

ICC Womens t20 World Cup 2024:यूएई में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने आईसीसी की ओर से बड़ी इनामी राशि भी हासिल की है।

New Zealand's Final Victory
New Zealand's Final Victory

ICC Womens t20 World Cup 2024: यूएई में आयोजित आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता। इस ऐतिहासिक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दुबई के स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की महिला टीम न केवल पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने में सफल रही, बल्कि आईसीसी की ओर से दी जाने वाली बड़ी प्राइज मनी भी अपने नाम की।

न्यूजीलैंड की फाइनल जीत और प्राइज मनी

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, ग्रुप स्टेज में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एकमात्र हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने फाइनल तक का सफर बेहतरीन तरीके से तय किया। आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरुआत में ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी, जिसके अनुसार न्यूजीलैंड की टीम को ट्रॉफी जीतने के साथ 196,722,470 रुपए की इनामी राशि मिली। इसके अलावा, ग्रुप स्टेज में खेले गए मैचों में प्रत्येक जीत के लिए उन्हें 2,619,100 रुपए दिए गए। कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड की टीम को इस टूर्नामेंट में 214,037,578 रुपए की प्राइज मनी प्राप्त हुई।

साउथ अफ्रीका की टीम को मिली प्राइज मनी

वहीं, रनरअप साउथ अफ्रीका की टीम भी इस टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर देने में सफल रही, लेकिन उन्हें खिताबी जीत से चूकना पड़ा। फाइनल में हारने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम को 115,676,347 रुपए की प्राइज मनी प्राप्त हुई, जो टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के अनुरूप आईसीसी द्वारा निर्धारित की गई थी।

भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन और प्राइज मनी

भारतीय महिला टीम के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक साबित हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। हालांकि, उन्होंने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते, जिससे उन्हें प्रति मैच 2,619,100 रुपए के हिसाब से 5,238,200 रुपए प्राइज मनी मिली। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें 9,457,812 रुपए मिले, जबकि टूर्नामेंट में 5वें से 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 22,698,746 रुपए की प्राइज मनी भी दी गई। इस तरह से भारतीय महिला टीम को कुल 37,394,756 रुपए की प्राइज मनी प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें-WTC Points Table: भारत की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में…

अन्य टीमों को भी मिली प्राइज मनी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए आईसीसी ने 9,457,812 रुपए दिए। इसके साथ ही हर जीतने वाले मैच पर 2,619,100 रुपए की इनामी राशि निर्धारित की गई थी। इस बार का वर्ल्ड कप सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार चैंपियन बनकर उभरी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version