
IND vs AUS 2024 Final: अंडर-19 विश्व कप फाइनल आज दक्षिण अफ्रीका में होगा, जहां भारतीय शेर दहाड़ने को तैयार है वहीं कंगारू टीम भी कमर कसके बैठी है। ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि बेनोनी के विलोमूर पार्क में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम छठी बार अंडर-19 चैंपियन बनना चाहेगी। भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय टीम के इरादे हैं मजबूत
टीम इंडिया छठी बार अंडर19 वर्ल्ड कर जीतने के बड़े फैसले के साथ मैदान पर उतरेगी। बता दें कि अब तक भारतीय टीम रिकॉर्ड 5 बार अंडर19 वर्ल्ड कर अपने नाम कर चुकी है।
IND vs AUS 2024 Final: अंडर-19 विश्व कप फाइनल
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले दो बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। अंडर-19 विश्व कप फाइनल में दोनों टीमों की पुरजोर कोशिश रहेगी कि फाइनल कप जीता जाए।
IND vs AUS 2024 Final: दोपहर 1:30 होगा शुरू
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों ही बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रविवार 11 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। अंडर-19 विश्व कप फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
कब, कहां और कैसे देखें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं और इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई दूसरी भाषाओं में खिताबी मुकाबले को मजा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे