
IND vs ENG 3rd Test: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने रिकार्ड 434 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने इँग्लैंड के सामने 557 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज 122 रनों पर आलआउट हो गए. इस तरह भारत ने रनों के मामले में टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में भारत के लिए 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. राजकोट में इन खिलाड़ियों का जलवा दिखा.
India’s biggest margin of victory by runs in Test cricket 🙌https://t.co/uNRzS8Vrgx | #INDvENG pic.twitter.com/UomI2BbclM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2024
टीम इंडिया की जीत के 6 हीरो
1. रवींद्र जडेजा– जीत के हीरो जडेजा रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. जड्डू ने पहली पारी में 112 रन बनाए और 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई तो गेंद से कमाल किया और 5 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके.
2. यशस्वी जायसवाल- 22 साल का ये बैटर मैच में छा गया. जायसवाल ने दोनों पारियों में मिलाकर 224 रन बनाए. पहली पारी में वो 10 रनों पर आउट हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में 236 गेंदों पर 214 रनों की पारी खेली.
3. कुलदीप यादव- कुलदीप ने कसी हुई गेंदबाजी की और दोनों पारियों में कुल 4 शिकार किए. उन्होंने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. उन्होंने कुल 26 ओवरों में 99 रन दिए.
4. मोहम्मद सिराज- सिराज ने पहली पारी में गेंद से जादू बिखेरा और 4 विकेट निकाले. दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ 5 ओवर मिले, जिनमें वो एक भी शिकार नहीं कर सके.
5. सरफराज खान- सरफराज खान ने डेब्यू को यादगार बनाया. उन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ीं. पहली पारी में 62 जबकि दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली. इस जीत में उनका भी खास योगदान है.
6. शुभमन गिल- पहली पारी में गिल का बल्ला खामोश था. वो डक पर लौटे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल की पारी खेली और 91 रन बनाए. वो रन आउट नहीं होते तो शतक पूरा कर लेते. उनकी इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने तीसरे दिन मुकाबले में पकड़ मजबूत की और भारत एक बड़े टारगेट तक पहुंच पाया.