IND vs PAK Asia Cup 2023 : भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला आज श्रीलंका में खेला जा जाएगा है. दोनो टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज सुपर फोर के मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी. यह भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में दूसरा मुकाबला है. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसी वजह से इस मुकाबले को रिजर्व डे के लिए रखा गया है.
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 3 बजे खेला जाएगा. इसी बीच भारत ने भी अपने प्लेइंग 11 अनाउंस कर दिए हैं. पाकिस्तान के मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 अनाउंस कर दिए थे. आइए जानते हैं दोनो टीमों के प्लेइंग 11
पाकिस्तान प्लेइंग 11 : बाबर आजम(कप्तान), शादाब खान(उप कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रौफ.
भारत प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
रद्द हुआ था भारत-पाकिस्तान पहला मुकाबला
क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत उर पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला खेला था. लेकिन मैच को रद्द करना पड़ा. कैंडी में लगातार हो रही बारिश ने मैच में दखल डाली और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबला में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालाकि एक ही पारी खत्म हो पाई दूसरी पारी बारिश की वजह से शुरू ही नही हो पाई.