Home खेल SAFF Championship : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से हराकर भारत...

SAFF Championship : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को 4-2 से हराकर भारत फाइनल में

India in final of SAFF Championship, beats Lebnon in semifinals

बैंगलोर के श्री कंतीराव स्टेडियम में खेले गए SAFF Championship के सेमी फाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को हराया। भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की। इसी जीत के साथ भारत ने चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा।

India in final of SAFF Championship, beats Lebnon in semifinals

120 मिनट के खेल के बाद भी कोई भी गोल नहीं हुआ। कोई भी टीम गोल करने में कमियाब नहीं रहा। मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा. जिसमें भारत ने 4-2 से जीत हासिल की।

आइए जानते हैं पेनल्टी शूटआउट की टाइमलाइन

  • भारत पहले गोल करने उतारा। भारत की ओर से उदांता सिंह कुमार गोल करने उतरे और कमियाब रहे। स्कोर 1-0 हो गया।
  • लेबनान की ओर से खलील गोल करने में चुके गए।
  • भारत की ओर से दूसरे नंबर पर एन.एम.सिंह उतरे और गोल करने में सफल रहे. स्कोर 2-0 हो गया।
  • फिर लेबनान को 2-1 से बढ़त मिली. एम.सदेक ने गोल किया।
  • भारत की ओर से ए.अली टीम का स्कोर 3-1 करने में सफल रहे।
  • वालिद ने लेबनान को एक स्कोर और दिलाया। स्कोर 3-2
  • भारत की ओर से आखिरी गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया। स्कोर 4-2
  • लेबनान की ओर से मातौक गोल करने में असफल रहे। स्कोर 4-2

इसी के साथ भारत ने पेनल्टी शूट आउट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में पहुंचा। वहीं दुपहर में खेले गए एक और सेमीफाइनल मुकाबले में कुवैत ने बांग्लादेश को हराया। कुवैत ने मुकाबला 1-0 के स्कोर से जीता।

4 जुलाई को फाइनल में भिड़ेंगे भारत और कुवैत

SAFF Championship का फाइनल मुकाबला 4 जुलाई को खेला जाएगा। मुकाबला भारत और कुवैत के बीच होगा. फाइनल मुकाबला बैंगलोर में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version