Home खेल आयरलैंड को 1 विकेट से हरा, OneDay Worldcup क्वालीफायर में आखिरी बॉल...

आयरलैंड को 1 विकेट से हरा, OneDay Worldcup क्वालीफायर में आखिरी बॉल पर जीता स्कॉटलैट

Ireland beats Scotland in OneDay Worldcup Qualifier

OneDay Worldcup के कॉलीफायर मुकाबले में स्कॉटलैंड ने आयरलैंड के एक विकेट से हराया. वहीं एक और मुकाबले में ओमान को यूएई को 5 विकेट से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. जवाबी पारी में स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया.

Ireland beats Scotland in OneDay Worldcup Qualifier

स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैडन मैकमुलेन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए. वहीं आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर 120 रन और डॉकरेल ने 69 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा एंडी मैकब्राइन ने 32 रन का योगदान दिया.

Ireland beats Scotland in OneDay Worldcup Qualifier

286 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरआत खराब रही. 152 रन पर ही स्कॉटलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इस समय स्कॉटलैंड के 7 विकेट थे. लेकिन टीम की पारी को माइकल लेस्क के संभाला. माइकल ने 61 गेंद पर नाबाद 91 रन की पारी खेल स्कॉटलैंड को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : बुडापेस्ट कंपटीशन खेलेगी धरना दे चुकी रेसलर Vinesh Phogat

दूसरे मुकाबले में ओमान ने यूएई को हराया

Oman Beats UAE by 5 wickets

एक अन्य मुकाबले में ओमान ने यूएई को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ओमान ने यूएई को 5 विकेट से हराया.  पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम ने 8 विकेट पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसे ओमान की टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

5 अक्टूबर से खेला जाएगा OneDay Worldcup 2023

Oneday Worldcup 2023 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत मेंखेला जाएगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

 

2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालिफाइड टीम

भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और आगे बढ़ रहे हैं.

शेष टीमें श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्हता प्राप्त करती हैं, जिसमें से दो टीमें 2023 विश्व कप के लिए जोर लगाएंगी.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version