
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच Rahul Dravid की एक बार फिर ipl में वापसी हो गई है. टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ को अब ipl फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है. शुक्रवार 6 सितंबर को राजस्थान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आधिकारिक ऐलान कर किया. इससे पहले राहुल द्रविड़ 2014-2015 में भी लगातार 2 सीजन मे RR के मेंटॉर रह चुके है .
राजस्थान रॉयल्स 9 साल बाद वापसी
RR के सीईओ जेक लश मैक्करम ने Rahul Dravid का फ्रेंचाइजी में फिर से स्वागत किया. द्रविड़ ने भी कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उनके लिए वापस कोचिंग में लौटने का ये सबसे अच्छा जरिया था.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद नई चुनौती शुरू करने के लिए यही आदर्श वक्त था और उनके लिए राजस्थान रॉयल्स ही इस काम के लिए सबसे सही जगह थी.
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में बताया कि द्रविड़ ने अगले कई साल के लिए RR से ये डील साइन की है. हालाकि 9 साल बाद वो फिर से इस फ्रेंचाइजी में लौटे हैं.
Rahul Dravid का कोचिंग करियर
राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर राजस्थान रॉयल्स से ही शुरू हुआ था. यहां 2014- 2015 में मेंटोर रहने के बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स का दामन थामा था. जो अब दिल्ली कैपिटल्स है 2017 में उन्होंने दिल्ली का भी साथ छोड़ दिया फिर बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया-ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाया था. 2019 में बीसीसीआई ने उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी का डाइरेक्टर भी नियुक्त किया और फिर नवंबर 2021 में उन्हें टीम इंडिया का कोच बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-Paris Paralympic 2024: हाई जंप में PRAVEEN KUMAR ने मारी बाजी, भारत ने जीता छठा गोल्ड मेडल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।