Home खेल कौन हैं Jan Nicol Loftie Eaton, जिन्होंने 33 गेंदों में ठोक डाली...

कौन हैं Jan Nicol Loftie Eaton, जिन्होंने 33 गेंदों में ठोक डाली टी20 की सबसे तेज सेंचुरी

Jan Nicol Loftie Eaton

Who Is Jan Nicol Loftie Eaton: 27 फरवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. इस दिन नामीबिया और नेपाल के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में 22 साल के युवा बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने तूफानी बैटिंग की और 33 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल की सबसे तेज सेंचुरी ठोकक दी. उनके बल्ले से 36 गेंदों में 101 रन निकले. इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को नामीबिया ने 20 रनों से अपने नाम किया.

22 साल के जान निकोल लॉफ्टी ईटन नामीबिया के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे. उस वक्त नामीबिया की टीम 10 ओवर के अंदर अपने 3 विकेट गंवा चुका था, तब उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर नामीबिया की पारी को संभाला और सिर्फ 33 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया. आइए इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

कौन हैं जान निकोल लॉफ्टी ईटन?

जान निकोल लॉफ्टी बाएं हाथ के बैटर हैं. उनका जन्म नामीबिया के विंडहॉक के में 15 मार्च 2001 को हुआ था. इस प्लेयर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू 8 फरवरी 2018 को सनफॉइल 3 डे कप में किया था, जिसमें वो पहली पारी में सिर्फ 8 रन ही बना सके थे. दूसरी पारी में खाता भी नहीं खुला था. उन्होंने अभी तक 41 लिस्ट ए मैचों में 958 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल करियर

22 साल के इस बैटर ने 2021 में युगांडा के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था, जिसमें 16 गेंदों पर 18 रन बनाए थे. वो अब तक 33 मैचों में 15.72 की औसत से 283 रन बना चुके हैं. शतकीय पारी से पहले उनके 32 मैचों में 182 रन थे. बैटिंग औसत महज 10.70 का था.

वनडे करियर 

जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने 27 नवंबर 2021 को ओमान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. पहले मैच में उन्होंने 16 रन बनाए थे. अब तक वे 36 वनडे में 28.67 की औसत से 803 रन बना चुके हैं.

Exit mobile version