Home खेल Wrestlers Protest Update : पहलवानों ने आज मनाया ब्लैक डे

Wrestlers Protest Update : पहलवानों ने आज मनाया ब्लैक डे

Wrestlers Protest Update : wrestlers celebrated black day today

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 19 दिन हो चुके हैं. ​​​​​​आज ​रेसलर्स ने ब्लैक डे मनाया. सभी पहलवानों ने काली पट्‌टी बांधी. दोपहर 2 बजे तक काली पट्‌टी पहनकर प्रदर्शन किया.

wrestlers protest

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने CRPC 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को भी नोटिस देकर कुछ टूर्नामेंट की जानकारी मांगी है. महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि यौन उत्पीड़न की कुछ कथित घटनाएं उन टूर्नामेंट में हुई जहां बृजभूषण भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest : पहलवानों के सपोर्ट में आए किसान खाप नेता

15 अन्य गवाहों की बयान भी हुए दर्ज

दिल्ली पुलिस ने मामले में जुड़े 15 अन्य गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं. साथ ही ओलिंपिक बॉक्सर मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली ओवरसाइट कमेटी की रिपोर्ट भी मांगी है. इस कमेटी ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आरोपों की जांच की थी. मामले में एक अधिकारी ने कहा कि वैसे तो समिति की रिपोर्ट में पहलवानों के बयान थे, लेकिन उसे अलग से दर्ज करवा लिया गया था, ताकि कोर्ट में दिक्कत न हो.

23 अप्रैल से धरने पर पहलवान

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज कर हैं.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version