Home टेक्‍नोलॉजी Fog Accident Alert: इस धुंधले कोहरे में अब नहीं होगा कोई रोड...

Fog Accident Alert: इस धुंधले कोहरे में अब नहीं होगा कोई रोड एक्सीडेंट, अब इस्तेमाल करें ये Fog Lights

Fog Accident Alert: सर्दियां चल रही हैं और इस ठंड़ में कोहरा चारों तरफ छाया है और ऐसे में सड़क पर चलते हुए सावधानी का बरतना काफी आवश्यक है।

Fog Accident Alert: सर्दियो के इस मौसम में ठंड़ के साथ-साथ कोहरा भी कहर बरपा रहा है। बढ़ते कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे में रोड एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते हैं। कोहरे में फॉग लाइट यूज करने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर कार की फॉग लाइट दमदार नहीं हैं तो जरा सी गलती जिंदगी पर भारी पड़ जाती है ऐसे में जरूरी है कि हमें इसका पूरा ध्यान रखना होगा। अगर आप गाड़ी में लगी फॉग लाइट से संतुष्ट नहीं है तो आज हम आपको शानदार ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे, जिनको यूज करके आप बाहर कम विजिबिलटी का ध्यान रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं…

Fog Accident Alert: ये लाइट्स है बेस्ट ऑप्शन

1. Woschmann LED Projector Fog Lamp for Car- ये लाइट ऐसे घने कोहरे में काफी असरदार है और इसकी कीमत सिर्फ 975 रुपये है जो कि एक बजट फ्रैंडली अमाउंट है।

2. Allextreme EX6FW2P 6 Led Fog Light For Cars- इस लाइट की ब्राइटनेस की निट्स पीक काफी हाई है जो आपकी गाड़ी में एक बेहतरीन प्रोटेक्शन का काम करती है और इसकी कीमत 511 रुपये है।

3. FABTEC 36 LED Bar Light LED Fog Light- यह लाइट भी एक डिजाइनर लाइट है और इसकी कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है आप इसको मात्र 617 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं।

4. Carzex High Power Blue Led Fog Light- इस कारजेक्स लाइट की बात करें तो ये भी काफी शानदार लाइट है और इसकी कीमत 489 रुपये है इसे आप अमेजन से ऑर्डर करके मंगा सकते हैं।

ये सभी फॉग लाइट्स को Amazon से आप ऑनलाइन खरीदा सकते हैं, और सबसे बड़ी बात ये कि ये सभी आपके लिए बजट फ्रेंडली है। इन सभी लाइट्स की ब्राइटनेस क्वालिटी बेहतर है और इनको गाड़ी में आसानी से एडजेस्ट करा सकते हैं।

और पढ़े- Car Care Tips : ऐसे बनाए अपनी कार को सूंदर…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version