Home ट्रेंडिंग Aghori Love Story : अघोरी के प्यार में पागल हुई रशियन लड़की,...

Aghori Love Story : अघोरी के प्यार में पागल हुई रशियन लड़की, बाप की उम्र के शख्स से रचाई शादी, देखें Video

Aghori Love Story : एक रशियन लड़की अघोरी के प्यार में पागल हो गई है और वह अपना देश छोड़कर भारत में सनातन धर्म अपना ली है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Aghori Love Story
Aghori Love Story

Aghori Love Story:    सोशल मीडिया पर एक रूसी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अक्सर अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि जब किसी से प्यार होता है तो उम्र या रंग मायने नहीं रखना और प्यार हर दीवार को तोड़ देता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही प्यार की कहानी वायरल हो रही है। रूस की एक खूबसूरत महिला ने एक अघोरी से शादी कर ली है। वह प्यार में इस कदर पागल है कि भारत ही आकर बस गई है। उनकी प्रेम कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है।

अघोरी से हुआ रूस की लड़की को प्यार ( Aghori Love Story )

अघोरी और रशियन लड़की की यह प्रेम कहानी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। रूस से एक लड़की भारत घूमने के लिए आई थी और अचानक उसे एक अघोरी से सच्चा प्यार हो गया। महिला प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने अपना देश ही छोड़ दिया और भारत में बस गई। अघोरी बाबा से जब लोगों ने पूछा कि क्या इस लड़की के वजह से आपकी तपस्या बाधित होती है तो वह मुस्कुराने लगे।

प्यार के लिए छोड़ दिया अपना देश

सोशल मीडिया पर रूस की इस लड़की और अघोरी बाबा की प्रेम कहानी काफी ज्यादा ट्रेंड में दिख रही है। इस खबर से लोग हैरान हैं कि कैसे एक महिला एक साधु के लिए अपना सब कुछ छोड़कर हिंदू धर्म अपना ली है। उसने अपने पीठ पर भगवान गणेश का टैटू भी बनाया है और सनातन धर्म को अपनाने के बाद दूसरों को भी सनातन का महत्व बता रही है।

हालांकि यह अघोरी बाबा कौन है और क्या वाकई इसने शादी की है इसका कोई प्रमाण वीडियो में नहीं दिखाया जा रहा है। हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़के से बातचीत के दौरान दोनों ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। आपको बता दे की अघोरियों की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी होती है और उन्हें पूरे दिन कठिन तपस्या करना पड़ता है।

Also Read:Mahakumbh Helpline Number : महाकुंभ मेले में अगर आप हो जाते हैं किसी दुर्घटना के शिकार तो इन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी सहायता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version