
China Earthquake: सोमवार देर रात चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के तेज झटकों ने शहर में तबाही मचा दी। आधी रात को आए चीन के गांसू प्रांत और किनघई प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई और चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर पहले इस क्षेत्र में हल्का भूकंप के झटके आएं और भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में उपलब्ध था।
#UPDATE: 8 people were killed and some are trapped after a M6.2 earthquake jolted Linxia, NW China's Gansu, on Monday night. 580 firefighters are heading to the epicenter and rescue is still underway. pic.twitter.com/OpQDOa1akT
— People's Daily, China (@PDChina) December 18, 2023
111 से अधिक लोगों की हुई मौत
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप से मकान ढहने के साथ-साथ काफी नुकसान हुआ और लोग खुद को बचाने के लिए सड़कों पर बाहर भाग गए। उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके से तबाही का मंजर चारो ओर नजर आया। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से मारे जाने वालों का आंकड़ा 111 के पार पहुंच गया है।
https://twitter.com/XHNews/status/1736902205129768964?s=20
भूकंप की तीव्रता 5.9 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के द्वारा और शिन्हुआ द्वारा 6.2 तीव्रता मापी गई। बता दें कि किंघई प्रांत की सीमा के पास गांसु प्रांत में स्थित हैरिपोर्ट ने बताया कि भूकंप के कारण कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में गिरे हुए मकानों का मलबा देखा जा सकता हैं।
The death toll from the earthquake in China has risen to 111, China Central Television reports. https://t.co/udBX15vIn4
— Global Monitor (@Alanko344) December 19, 2023
भूकंप के तेज झटकों ने मचाई तबाही
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तेज झटकों के कारण कई घर ढह गए हैं और इसके अलावा कई घरों को काफी नुकसान भी पहुंचा। साथ ही भूकंप के झटके महसूस करने के एकदम बाद लोग अपने को सुरक्षित करने के लिए डरकर घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए। सोमवार को आए तेज भूकंप की झटकों के बाद चीन के गांसु और किंघई प्रांत मेंबचाव कार्य तड़के अगले दिन सुबह तक चलता रहा।।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे