Home ट्रेंडिंग Visit Famous Gurudwara In India : अध्यात्मिक शांति के साथ खूबसूरत वास्तुकला...

Visit Famous Gurudwara In India : अध्यात्मिक शांति के साथ खूबसूरत वास्तुकला के जीते जागते उदाहरण है देश के ये 5 मशहूर गुरुद्वारे, जरूर जाएं

Visit Famous Gurudwara In India : दुनियाभर में प्रसिद्ध कई ऐसे गुरुद्वारे हैं जो हमारे देश में हैं और यहां घूमने लोग देश से ही नहीं ब्लकि विदेशों से भी आते हैं।

Visit Famous Gurudwara In India : देश में ही नहीं विदेशों में भी भारत में स्थित कुथ गुरुद्वारे है और यहां श्रद्दालु दूर-दूर से घूमने आते हैं और इन गुरुद्वारों की नक्काशी व वास्तुकला किसी का भी दिल जीत सकती है। अध्यात्मिक शांति के साथ खूबसूरत वास्तुकला और स्वादिष्ट लंगर के लिए इन गुरुद्वारों के लिए जाना जाता है। चलिए जानते है इन फेमस गुरुद्वारे के बारे में..

1. स्वर्ण मंदिर

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर देश के प्रसिद्ध गुरुद्वारों के साथ-साथ विश्व प्रसिद्द है। बता दें कि इस गुरुद्वारे को श्री हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है। स्वर्ण मंदिर घूमने लोग लोग विदेशों से भी आते हैं। 50 हजार लोग स्वर्ण मंदिर का लंगर हर दिन करते हैं। यहां का लंगर काफी स्वादिष्ट होता है और गुरुद्वारे की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है।

2. गुरुद्वारा बंगला साहिब

दिल्ली के दिल में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब नक्काशी और अद्भूत वास्तुकला से सजा नमूना है और यहां लंगर सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे और शाम 7.30 से 11.00 बजे सेवन किया जाता है, रोज 25 हजार लोग लंगर की सेवा ग्रहण करते हैं। गुरुद्वारे में श्रद्दालु दूर-दूर से घूमने आते हैं।

3. गुरुद्वारा मणिकरण साहिब जी

कुल्लू में स्थित मणिकरण साहिब जी गुरुद्वारा काफी फेमस है और ये गुरुद्वारा कुल्लू पहाड़ों और नदी के किनारे के खूबसूरत नजारों के बीच बसा है और हजारों की संख्या में लोग यहां लंगर सेवा का फायदा उठाते हैं और यहां की जटिल नक्काशी की दुनिया कायल है।

4. श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा

उत्तराखंड में स्थित श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा बहुत फेमस है और ये गुरुद्वारा चारो तरफ से बर्फीले पहाड़ों से घिरा हुआ है और मन को अलग ही शांति प्रदान करता है इस गुरुद्वारे में चाय के साथ-साथ स्वादिष्ट लंगर भी दिया जाता है।यहां खिचड़ी और सब्जी जैसे सरल भारतीय भोजन करने से हर भारतीय का मन मोह लेता है।

5. तख्त श्री पटना साहिब पटना

पटना में स्थित तख्त श्री पटना साहिब बेहद ही खूबसूरत और सुंदर गुरुद्वारा है ओर सिख धर्म के गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह का भी जन्म स्थान है। ये गुरुद्वारा सुंदरता का दूसरा आयाम है और हजारों लोगों के लिए रोज यहां लंगर तैयार किया जाता है।

Read:- Lakshadweep Visiting Places: लक्षद्वीप में घूमने के साथ-साथ कर सकते हैं कुछ एडवेंचरस चीजें भी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version