Home ट्रेंडिंग Foreign Travel Tips: जा रहे हैं विदेश घूमने, तो पहले जान लें...

Foreign Travel Tips: जा रहे हैं विदेश घूमने, तो पहले जान लें काम की ये 5 बातें जरूर

Foreign Travel Tips: विदेश घूमने जा रहे है तो सब कुछ प्लान करके जाना होता है, कई बातें, जिनसे शायद आप अनजान हो ..एक बार जरूर जान लेनी चाहिए

Foreign Travel Tips
Foreign Travel Tips

Foreign Travel Tips: हर कोई व्यक्ति का सपना होता है कि वह कभी ना कभी लाइफ में विदेश की यात्रा जरूर करें उधर घूमने के शौकीन भारत से बाहर अलग-अलग जगहों पर घूमने भी जाते रहते हैं। पर अगर आप पहली बार विदेश के ट्रिप पर जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना बेहद जरूरी होता है। चलिए जानते हैं इन के बारे में…

Foreign Travel Tips: इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

प्री-बुकिंग

फ्लाइट की टिकट बुक करने के साथ-साथ अपने लिए पहले ही होटल भी बुक कर लें। ऐसा करने आपके पैसे कम खर्च होंगे और विदेश यात्रा भी आसान हो जाएगी। इससे वहां पहुंच कर आपको होटल ढूढ़ने की मशक्त नहीं करनी पड़ेगी। सारे काम बिना रूके हो जाएंगे और आगे मंहगा होटल या टिकट खरीदने की झंझट नहीं होगी।

विदेशी करेंसी

विदेश यात्रा करने के लिए बिना किसी परेशानी के सबसे पहले करेंसी को जरूर बदलवा लें। इसके साथ ही, कैशलेस यात्रा करने के लिए आपको एक प्रीलोडेड कार्ड को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कार्ड सेफ भी रहता है और कैश संभालने की झंझट भी नहीं रहती है।

देश का कानून

विदेश की यात्रा करने से पहले जहां आप घूमने जा रहे हैं वहां के कानून के बारे में सारी जानकारी जरूर पता कर लें।  ऐसा करने से आपको उस देश के कानून, संस्कृति और परंपरा फॉलो करने में आसानी होगी। इसलिए देश के कानून का पूरा ध्यान रखें, जिससे कि किसी तरह की परेशाना का सामना ना करना पड़े।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उन सभी डॉक्यूमेंट्स को कैरी जरूर करें, जो आपकी विदेश यात्रा के लिए जरूरी हैं। फ्लाइट टिकट, पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट्स की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी अपने साथ रखें। इसके अलावा सभी जरूरी कागजात को फोन में भी सेफ रखें जिससे जरूरत पड़ने पर वहां भी देखा जा सके।

पैकिंग का रखें ख्याल

विदेश की यात्रा पर जाने से पहले पैकिंग का पूरा ध्यान रखें। अपनी एक चेक लिस्ट तैयार कर लें। और साथ ही, अपनी जरूरतों के मुताबिक सभी जरूरी सामान को पैक करके रखें। इसके साथ ही हल्के फुल्के खाने के लिए स्नैक्स, दवाइयां और लाइट वूलन क्लोथ्स के साथ म्यूजिक बॉक्स और पॉवर बैंक भी संभाल कर रखें।

ये भी पढ़े-YouTube New Feature: यूट्यूब यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नॉन प्रीमियम यूजर्स को भी मिलेगा यह फीचर, अब नहीं देने होंगे पैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version