Home ट्रेंडिंग Happy Friendship Day 2024 Wishes: ‘यारों का यार मेरा जिगरी यार’ फ्रेंडशिप...

Happy Friendship Day 2024 Wishes: ‘यारों का यार मेरा जिगरी यार’ फ्रेंडशिप डे पर इन बेहद खास मैसेज्स से दोस्तों को दें मुबारकबाद

Happy Friendship Day 2024 Wishes: अगस्त महीने के पहले रविवार यानी कि कल आप भी अपने दोस्तों को यहां से दिलचस्प मैसेज्स भेज कर खुश कर सकते हैं, उनको अपनापन महसूस करा सकते हैं

Happy Friendship Day 2024 Wishes: अगस्त महीने के पहले रविवार यानी कि कल फैंडशिप डे है। इस दिन का इंतजार सभी को रहता है। अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आपके लिए भी अब बेहतरीन मौका है, आप भी अपने दोस्तों को यहां से दिलचस्प मैसेज्स भेज कर खुश कर सकते हैं, उनको अपनापन महसूस करा सकते हैं, चलिए जानते हैं

Happy Friendship Day 2024 Wishes/Messages/Quotes

1. खुशनसीब होते हैं वो जिन्हें
अपने दोस्त में जीवनसाथी मिल जाता है,
तुम मेरे लिए एक दोस्त से कहीं बढ़कर हो
तुम्हारी बहुत अहमियत है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

2. आपके जीवन में जितने अधिक मित्र होंगे,
आपका जीवन उतना ही सुखद होगा
इसलिए ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाएं, उ
ख्याल रखें और एक खुशहाल जिंदगी जिएं
मित्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

3. बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

4. न दूर जाना तुम, न दूर हम जाएंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे
Happy Friendship day 2024

5. दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship day 2024

6. मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,
तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी
Happy Friendship Day 2024

7. मेरे दोस्त, हमेशा मेरा साथ देने के लिये शुक्रिया,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024!

8. दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं।
Happy International Friendship Day

9. सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

Friendship Day Gift Ideas: 500 रुपये के बजट में अपने दोस्त को दे ये गिफ्ट, फ्रेंडशिप डे के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version