Home ट्रेंडिंग Agra News : कासगंज जेल के बंदी की इलाज़ के दौरान आगरा...

Agra News : कासगंज जेल के बंदी की इलाज़ के दौरान आगरा के SN मेडिकल कॉलेज मे हुई मौत

Agra News
Agra News

Agra News :  कासगंज जेल के बंदी की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज मे इलाज़ दौरान मौत हो गई,जिस बंदी की अस्पताल मे मौत हुई है,बो बंदी कासगंज की जिला जेल मे बंद था, जिसकी एक हफ्ते पहले तबियत खराब होने पर उसे कासगंज जिला जेल से आगरा के SN मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था,जंहा बंदी की एसएन मेडिकल कॉलेज मे इलाज़ के दौरान मौत हो गई,वही बंदी की मौत की खबर सुनने के बाद उसके घर मे मातम का माहौल छाया हुआ है।

Also Read :- Navagraha Shanti Upay: घर में जरूर लगाएं ये पेड़, खत्म होंगे नवग्रह के दुष्प्रभाव

आपको बतादे की जिस बंदी की आगरा के एसएन हॉस्पिटल मे मौत हुई है,उसका नाम असीम पुत्र अब्दुल रसीद था,जिसकी उम्र लगभग 19 बर्ष थी, जोकि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के मोहल्ला नगला इमाम बख्श का रहने वाला था,असीम एक महीने पहले किन्नरो के हुये बिबाद मे एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले मे कासगंज की जेल मे बंद था,और असीम की एक सप्ताह पूर्व जेल मे तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज़ के लिये भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई,वही असीम की मौत के बाद उसके घर मे मातम का माहौल छाया हुआ है।

Also Read :- Doodh Jalebi Ke Fayde: सुपर फूड की तरह काम करता है दूध-जलेबी, कई बीमारियों में है रामबाण

वही जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने फोन पर मामले की जानकारी देते हुये बताया कि असीम जेल मे कुछ खा नही रहा था, और खाना खाने पर बो उल्टिया करता था, जिसे एक हफ्ते पहले आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज मे इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया था,जंहा उसकी जाँच भी कराई गई, और जांच के दौरान असीम को ब्रेन मे टीबी निकली थी,और असीम की दो दिन पहले ब्रेन की सर्जरी भी अस्पताल मे की गई थी, असीम की इलाज़ के दौरान मौत हो गई है,असीम का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके घर वालो को दिया जायेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version