IRCTC New Year 2025 Tour : अगर आप नए साल के मौके पर कोई बढ़िया देश से बाहर की जगह प्लान कर रहे हैं तो आज आपके लिए हमारी ये खबर बेहद काम की है। वैसे तो आईआरसीटीसी समय समय पर अपने टूर पैकेज पेश करता रहता है पर आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
सिंगापुर और मलेशिया बेहद ही खूबसूरत
आईआरसीटीसी कए इस टूर पैकेज में आप अपने नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आपको सिंगापुर और मलेशिया जाने के लिए एक प्लान्ड टूर पैकेज मिल रहा है। दक्षिण एशिया सिंगापुर और मलेशिया बेहद ही खूबसूरत देश हैं।
पूरे साल दुनियाभर से एक बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। दोनों ही देशों में खाने पीने से लेकर शॉपिंग तक की बड़ी डेस्टिनेशन है और ये प्राकृतिक रूप से भी काफी सुंदर हैं।
ऐसे में आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आपको पूरा एंजॉय करवायेगा। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। चलिए जानते है इस पैकेज के बारे में विस्तार से..
फ्लाइट टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बेहद ही शानदार है और इसका नाम NEW YEAR SPECIAL SINGAPORE & MALAYSIA EX MUMBAI है। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है और वहां लोकल में घुमाने के लिए सैलानियों को कैब मुहैया करवाई जाएगी।
इस दिन से इस दिन तक का होगा
इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 जनवरी, 2025 को होगी और यह मुंबई से हो रही है। इस टूर पैकेज में आपको कुल 13 दिन यानी कि 6 रातों और 7 दिनों तक घुमाया जाएगा।
साथ ही पैकेज के तहत सिंगापुर और मलेशिया की खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घुमाया जाएगा।
किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल आक्यपेंसी लेते हैं तो इसके लिए आपको 1,61,800 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। और अगर दो लोगों के लिए टूर पैकेज चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया आपका 1,23,600 रुपये बैठेगा। इसके साथ ही तीन लोगों के लिए आक्युपेंसी चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 1,23,600 रुपये किराये के रूप में देने होंगे।
सुविधाएं
इस टूर पैकेज की सबसे बड़ी बात है कि आपको इंश्योरेंस भी दी जा रही है। आईआरसीटीसी आपके टूर की पूरी व्यवस्था करेगा।