Home ट्रेंडिंग Movies This Friday : ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ रिलीज हुई यह...

Movies This Friday : ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ रिलीज हुई यह फिल्में,बढ़ जाएगी ‘गदर 2’ और OMG 2 की मुश्किलें

Movies This Friday

Movies This Friday : गदर 2,ओएमजी 2 और जेलर की शानदार सक्सेस के बाद अब सिनेमाघरों में कुछ और फिल्में भी तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

आइए आपको बताते है इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट

Movies This Friday : गदर 2 और OMG 2 की भारी सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री में नई जान डाल दी है। पिछले काफी अर्से से बड़ी फिल्मों के ना चलने की वजह से निराशा का माहौल बना हुआ था, मगर अब इं मूवीज की वजह से जोर फिर से लौट आया है।

यह भी पढ़े : National Film Awards 2023 : National Film Award पाकर झूम उठी आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर लिखा, ‘आपके बिना मुमकिन नहीं था’

इस वीकेंड सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल समेत साउथ और हॉलीवुड की कुछ दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसको लेकर लंबे समय से इंतजार हो रहा है।

आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ आज शुक्रवार यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पहली हिट फिल्म के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आयुष्मान की ये फिल्म भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इस कॉमेडी फिल्म में अनन्या पांडे ने नुसरत भरुचा को रिप्लेस किया है।

Movies This Friday
Movies This Friday

अकेली

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘अकेली’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। आइएसआइएस की कैद में फंसी एक भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमने वाली मिस्ट्री जॉनर ‘अकेली’ में नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। बता दें की फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है।

Akeli

किंग ऑफ कोठा

अभिलाश जोशी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिल रहा है। गैंगस्टर बेस्ड ‘किंग ऑफ कोठा’ में मुख्य भूमिका दुलकर सलमान ने निभाया है। शबीर कल्लारक्कल, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version