Munshi Premchand Death Anniversary: उपन्यास और कहानियों के राजा मुंशी प्रेमचंद को हिंदी व उर्दू के महान लेखकों में से एक माना जाता है। शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने मुंशी प्रेमचंद को ‘उपन्यास सम्राट’ कहा था। साहित्य में यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी थी उन्होंने। कहते हैं कि किसी को जानना हो तो उनके शब्द काफी हैं। प्रेमचंद को भी लोग उनके कुछ विचारों से जान सकते हैं। जैसे, एक बार उन्होंने कहा कि विजयी व्यक्ति स्वभाव से, बहिर्मुखी होता है। पराजय व्यक्ति को अन्तर्मुखी बनाती है। उनके साहित्य में ऐसे ही कई कथन, कई उक्तियां, पंक्तियों से आप उन्हें अच्छी तरह जान सकते हैं। कुछ बातें प्रेमचंद के बारे में।

वाराणसी जिले में हुआ था मुंशी प्रेमचंद का जन्म
शायद ही कोई मुंशी प्रेमचंद नाम से परिचित ना हो, लेकिन धनपत राय श्रीवास्तव नाम से कई लोग अपरिचित हो सकते हैं।8 अक्टूबर को मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि होती है। उनका मुंशी का जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के पास लमही गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम अजायब राय था और वह लमही गांव में ही एक डाकघर में मुंशी का काम करते थे।
धनपत राय व नवाब राय
प्रेमचंद के पिता अजायब राय ने अपने बेटे का नाम धनपत राय रखा था लेकिन बाद में यही धनपत राय पहले नवाब राय और फिर उसके बाद मुंशी प्रेमचंद के नाम से जाने गए। ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि उनके पिता डाकघर में बतौर मुंशी के तौर पर कार्य करते थे और इसी कारण प्रेमचंद नाम में मुंशी शब्द जुड़ गया। हालांकि यह बिल्कुल सच नहीं है।
यह भी पढ़ें-
https://vidhannews.in/trending/jai-prakash-narayan-death-anniversary-know-interesting-things-about-jp-narayan-07-10-2023-73012.html
‘हंस’ नामक अखबार किया काम
मुंशी प्रेमचंद तत्कालीन ‘हंस’ नामक अखबार में काम करते थे। रोचक बात यह है कि उनके साथ एक और व्यक्ति जिनका नाम कन्हैया लाल मुंशी था वह भी उसी अखबार में काम करते थे। जब अखबार में संपादकीय छपता था तो दोनों व्यक्तियों का नाम एक साथ छप जाता था।
कई बार अखबार में कन्हैया लाल मुंशी का नाम छपता तो मुंशी के बाद कोमा नहीं लगता था, जिसके वजह से पाठक मुंशी को प्रेमचंद का ही हिस्सा समझ लेते थे और लंबे समय तक यह चलने के कारण पाठक प्रेमचंद को मुंशी प्रेमचंद के नाम से पहचानने लगे।
यह भी पढ़ें- Indian Air Force Day 2023 : भारतीय वायुसेना दिवस, जानें इंडियन एयर फोर्स का पराक्रम और शौर्य
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।