Home ट्रेंडिंग New Year Party Alcohol Plan: नये साल पर ये रहेगा अलग-अलग राज्यों...

New Year Party Alcohol Plan: नये साल पर ये रहेगा अलग-अलग राज्यों में शराब, डिस्को और पब के लिये खास नियम-शर्तें, आप भी जान लें

New Year Party Alcohol Plan: नये साल पर सरकारें अपने-अपने राज्यों में पार्टी इंतजामों को लेकर काफी सजग है। और पूरी तैयारियों में लगी है। आइए जानते है हर राज्य का हाल

New Year Party Alcohol Plan: नया साल आने में अब बस 3 दिन रह गए हैं और लोगों ने 31 दिसंबर को पार्टी का प्लान भी कर लिया है, पर इन दिनों सरकारे इस मौके पर काफी सजग है और अपने-अपने राज्य में पूरे इंतजाम कर रहे हैं। चलिए जानते है क्या है हर राज्य में सरकारों का रूख

नए साल की पार्टी करने के लिए लोग गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल जरूर जाएंगे, लेकिन यहां जाने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि यहां शराब पीने के लिए क्या नियम है। नये साल के मौके को लेकर लगभग सभी राज्यों की सरकारें सजग है और कुछ खास नियमों के अनुसरण के पालन कर रही है।

गोवा में है ये नियम

पार्टी कैपिटल गोवा में नए साल को लेकर धमाकेदार आयोजन होते हैं. यहां पर सार्वजनिक जगहों और पर्यटक स्थलों पर शराब पीना मना है। गोवा में सार्वजनिक जगहों और पर्यटक स्थलों पर शराब पीने पर 2000 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। गोवा में शराब के नियमों को लेकर सरकार काफी सख्त है।

उत्तर प्रदेश में ये है सरकार का रूख

उत्तर प्रदेश में सरकार ने बार और पब के टाइमिंग को 1 घंटा एक्स्ट्रा बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि यानी की पार्टी करने के लिए ज्यादा टाइम मिलेगा। उत्तर प्रदेश में बार और पब 12 बजे तक खुले रहेंगे तो शराब की दुकानें 10 बजे तक खुली रहेंगी।

महाराष्ट्र में नियम

महाराष्ट्र में शराब को लेके नियम की बात करें तो यहां पर भी नियम लागू हो गया है कि 4 पैग से ज्यादा नहीं पी सकते। इससे ज्यादा पीने पर जुर्माना लग सकता है। यहां भी ये नियम नये साल के अवसर को देखकर लिया गया है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी सार्वजनिक स्थानों या धार्मिक स्थलों के पास शराब पीने वालों को जेल हो सकती है। यहां पर भी नियम काफी कड़े है। इसके अलावा किसी अवसर या ओकेजन के मद्देनजर कानून और भी सख्त कर दिए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में एक नजर

नए साल में राजधानी दिल्ली में आमतौर पर बार और पब रात 1 बजे तक खुले रहेंगे और यहां आप पाएंगे कि नये साल के जश्नन को लेकर काफी इंतजाम किये हुए है। सिक्योरिटी के भी मद्देनजर आपको काफी सख्ताई देखने को मिलेगी।

राजस्थान

राजस्थान में भी बार और पब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। पर वहां भी सिक्योरिटी नियमों को लेकर काफी सख्ताई है, जिससे की मनचले हुड़दंग ना मचाएं।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 

 

Exit mobile version