Home ट्रेंडिंग Premanand Ji Maharaj: IIT बाबा ने प्रेमानंद महाराज को लेकर कह दी...

Premanand Ji Maharaj: IIT बाबा ने प्रेमानंद महाराज को लेकर कह दी ऐसी बात हैरान हो गए लोग, बोले- यह समझना है उनको की आप…

Premanand Ji Maharaj: आईआईटी बाबा अभय सिंह ने कहा कि प्रेमानंद महाराज की बातें सुनकर मन एकदम शांत हो जाता है। उन्होंने कहा कि महाराज जी एक सिद्ध योग पुरुष है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Premanand Ji Maharaj
Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: आईआईटी बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह ( IITian Baba Abhay Singh ) आजकल सुर्खियों में बने रहते हैं। महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) से अभय सिंह पूरे देश में फेमस हो गए। हालांकि उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी ( Premanand Maharaj ji ) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद लोग हैरान रह गए हैं। प्रेमानंद महाराज अपनी मन मोह लेने वाली सकारात्मक बातों की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं और देश दुनिया में महाराज जी के लाखों अनुयाई है। महाराज जी लोगों को भक्ति मार्ग दिखाते हैं और मुश्किल टाइम में हिम्मत रखने की प्रेरणा देते हैं।

आईआईटी बाबा ने प्रेमानंद महाराज को लेकर कह दी बड़ी बात ( Premanand Ji Maharaj )

एक वायरल वीडियो ( Abhay Singh viral video )  में अभय सिंह उर्फ IIT बाबा ने कहा कि ‘ प्रेमानंद जी महाराज की बातें सुनकर मन एकदम शांत हो जाता है’। उन्होंने आगे कहा कि मैं बाबा जी से मिलने के लिए वृंदावन गया था लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। मैं दो दिन वृंदावन में रुका था तब मुझे पता चला कि महाराज जी से मिलने के लिए नंबर लगाना पड़ता है और लाइन में लगना पड़ता है।

प्रेमानंद महाराज और सद्गुरु पर IIT बाबा ने दिया बयान

आईआईटी बाबा ने अपने एक और वायरल वीडियो में महाराज जी को सिद्ध भक्तयोगी बताया है।वह कहते हैं कि प्रेमानंद जी जो चीज बोल रहे हैं सद्गुरु भी वही बोल रहे हैं और दोनों चीज से बोल रहे हैं तो कैसे एक है और कैसे अलग-अलग है? यह बात समझाना है, उनको आप आपस में बिठाकर बात कराएंगे तो लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। ऊपर से लोगों को नॉलेज भी मिलेगी क्योंकि वह बातचीत बेहद ज्ञान पूर्ण होगी।

आईआईटी बाबा की हुई थी गिरफ्तारी

आपको बता दे की IIT बाबा को हाल ही में जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाबा के झोले में गांजा की मात्रा मिली थी जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। वीडियो जारी करके उन्होंने बताया कि जो लोग और एडवोकेट उनके साथ खड़े थे उनका शुक्रिया।

Also Read: Premanand Ji Maharaj: भक्तों की भीड़ के बीच भी कर सकते हैं प्रेमानंद महाराज जी का दर्शन, नहीं होगी कोई परेशानी, जानिए कैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version